
जालंधर :- पंजाब में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होने जा रहे है व चुनावी सीजन में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक को कैश करने के लिए विभिन्न फ्री स्कीमो के प्रलोभन दे रही है व अपने पैसे के बल पर जलसे का आयोजन कर रही है व प्रचार में भीड़ जुटाने के लिए पेड लोगो का इस्तेमाल कर अपना समर्थन दिखा रही है

वही वार्ड 66 गोपाल नगर-न्यू गोपाल नगर के युवाओ ने अपने परिवारो सहित एकजुट होकर आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का मन बनाते हुए अपने बल पर आपस में कलैक्शन कर जलसे का आयोजन कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश ढल्ल परिवार को बुला कर उनका मान-सम्मान किया व बुजुर्गो ने महिलाओ ने आशीर्वाद देते हुए अपनी कीमती वोट देने का वायदा किया। मंच संचालन पार्षद रोणी ने करते हुए गोपाल नगर के विकास में रोड़े अटकाने वाले लीडरो का वंशवाद साम्राज्य समाप्त करने का प्रण लेते हुए ‘राज नही सेवा” मिशन को कामयाब करने की घोषणा की गई। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश ढल्ल ने क्षेत्रवासियों का जलसे के आयोजन हेतु आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह वार्ड 66 का कर्ज इलाके का विकास करबा कर उतारेगें व पांच साल बाद आगामी चुनावों में पूर्ण नाॅर्थ हल्का उनकी सेवाओ को देख कर खुद उन्हे सेवादार चुनेगा। इस दौरान समस्त इलाका वासियो ने कहा कि दिनेश ढल्ल पहले ऐसे उम्मीदवार है जिनके लिए पूर्ण वार्ड परिवार सहित जलसे में शामिल हुए है व उनको श्री ढल्ल पर पूर्ण विश्वास है कि वह वोटरो की उम्मीदो पर पूर्ण उतरेंगें व वह शराब या कैश बांटने वाले लीडरो को वोट नही डालेंगे।महिलाओ ने कहा कि वार्ड 66 में विभिन्न पार्टियों के झंडे लगाने वाले व डोर टू डोर करबाने वाले अपना उल्लु सीधा कर रहे है व उनके पीछे सिर्फ वही लोग चलते है जिनको रात में नशा मिलता है। सभी महिलाएं अपना वोट आम आदमी पार्टी को देकर वार्ड मे नशा परोसने वालो का खुद झाड़ू से सफाया करेंगी।



