
जालंधर -: पंजाबी संस्कृति से ओतप्रोत खाना परोसने वाली पंजाब की मशहुर हवेली का नाम सुनते ही हर शख्स हवेली की तरफ रूख मोड़ लेता है व जालंधर हाईवे से गुजरने बाला प्रत्येक मुसाफिर वहा पर लाजीज व्यंजन खाए विन नही गुजरता लेकिन मुसाफिरो व पंजाबीयो के साथ साथ अब यही हवेली चूहों का भी मनपसंद पर्यटक स्थल बन रहा है हवेली के स्वादिष्ट व्यंजनो के स्टालो में चूहों का आंतक आम देखने को मिलने लगा है जिसकी लाईव वीडीयो बना कर सोशल मीडीया पर हवेली के ही कुछ मनपसंद ग्राहको ने डाल कर लोगो को अपनी सिहत के प्रति अलर्ट रहने की अपील की है। अब यह सोचना हर शख्स को है कि उसे स्वाद चाहिए या अच्छी सिहत देखिऐ हवेली का सच..



