सुविधा:दो और सेवाएं जुड़ीं; व्यापारी अब सेवा केंद्रों से ही बनवा और रिन्यू करवा सकेंगे व्यापारिक लाइसेंस
सरकार की ई-गवर्नेंस सोसायटी ने सेवा केंद्रों में मिलने वाली सेवाओं में किया इजाफा

कपूरथला-पंजाब सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत मामले विभाग तथा ई-गवर्नेंस सोसायटी ने सेवा केंद्रों में दो और सेवाओं का इजाफा किया है। अब व्यापारी लाइसेंस बनवाने और रिन्यू करवाने के लिए सेवा केंद्र में आ सकते हैं। डीसी दीप्ति उप्पल ने बताया कि जिले में 20 सेवा केंद्रों हैं।
सभी में नए व्यापारिक लाइसेंस बनाने और पुराने रिन्यू करने की सेवा शुरू कर दी गई है। सेवा केंद्रों में लोगों को प्रशासनिक सेवाएं बेहतर ढंग से प्रदान करने की अपनी वचनबद्धता के तहत पंजाब सरकार की अगुवाई में स्थानीय निकाय विभाग द्वारा दिए जाते ट्रेड लाइसेंस की सेवा भी अब जिले के सभी सेवा केंद्रों में शुरू कई गई है।
जिला ई-गवर्नेंस कोआर्डिनेटर चाणक्य ने बताया की बी-टू-सी (बिजनेस टू सिटीजन) सर्विस के तहत सेवा केंद्र में आने वाले लाभपात्रियों को फार्म खरीदने, फार्म भरने, फाइल तैयार करने, फोटो कॉपी, लेमिनेशन, कलर प्रिंट आउट, पैन कार्ड, टिन कार्ड, जीएसटी रजिस्ट्रेशन और डोर स्टेप डिलीवरी की सहूलियत भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाआें का लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए.