
जालंधर/लुधियाना से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि यहां की सब्ज़ी मंडी में इनकम टैक्स की बड़ी रेड हुई है। सब्जी मंडी में फ्रूट कंपनी के यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सुबह सवेरे छापेमारी की है। रेड चंडीगढ़ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से किए जाने की जानकारी मिल रही है।
बताया जा रहा है कि 6 विभिन्न गाड़ियों में आए अधिकारियों ने फ्रूट कंपनी की बिल्डिंग को पूरी तरह से घेर लिया। इस दौरान बड़े पैमाने पर सीआरपी के जवान भी शामिल हैं। डिपार्टमेंट द्वारा फ्रूट कंपनी के अन्य ठिकानों पर भी जांच का काम चल रहा है। फ्रूट कंपनी के बटाला और अमृतसर स्थित गोदामों में भी इनकम टैक्स विभाग जांच कर रहा है।



