डीएवी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से मिले सीएम चन्नी…
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकाप्टर ने डीएवी यूनिवर्सिटी में लैंडिंग की थी। मुख्यमंत्री यहां से डेरा सचखंड बल्लां गए थे। लौटते वक्त उन्होंने वहां खड़े स्टूडेंट्स को देखा तो वह सिक्योरिटी पीछे छोड़ उनसे मिलने पहुंच गए। नए सीएम को अपने बीच पाकर छात्र गदगद हो गए।

जालंधर। पंजाब के नए मुख्यमंत्री ने बुधवार को उस समय लोगों का दिल जीत लिया जब वह अपने सुरक्षा घेरे को तोड़कर डीएवी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से मिले। सीएम चन्नी का बुधवार को डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक होने का कार्यक्रम था। इसके लिए उनके हेलीकाप्टर ने अलावलपुर स्थित डीएवी यूनिवर्सिटी में लैंडिंग की थी। मुख्यमंत्री को यहां से सीधे डेरा सचखंड बल्लां गए और कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि जैसे ही वह लौटे तो वहां खड़े स्टूडेंट्स उन्हें देखकर हाथ हिलाकर उनका अभिभादन करने लगे। यह देख सीएम अपना सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए छात्रों के बीच पहुंच गए और उनसे मुलाकात की।

मुख्यमंत्री चन्नी ने अपनी सुरक्षा टीम को हैलिपैड पर रोक दिया और एक-एक करके छात्र-छात्राओं से हाथ मिलाया। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा की नहीं बल्कि युवा वर्ग के भविष्य की चिंता है। इस दौरान य़ुवाओं ने उनके लिए नारे भी लगाए और उनके ऊपर फूल बरसाए।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कुछ देर तक स्टूडेंट्स के बीच रहने के बाद डेरा सचखंड बल्ला चले गए। वहां उनके आगमन के लिए सुबह से ही तैयारियां की जा रही थी। सीएम चन्नी ने डेरा सचखंड बल्ला में संत निरंजन दास का आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पहले सुबह उन्होंने पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अमृतसर पहुंच श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका था।





