नई सब्जी मंडी मकसूदां में पौ फटते ही गर्माया पार्किंग अवैध वसूली विवाद…. *ऑटो टेंपो यूनियन व किसान मंडी कारोबारियों ने किया सुबह 5 बजे से मकसूदां नई सब्जी मंडी के गेट बंद कर 6 घंटे चला धरना प्रदर्शन. *मंडी गेट बंद होने से मंडी में सब्जी लेने बाले रिटेल ग्राहक हुए परेशान व आढ़तियों को भी हुआ लाखों का नुक्सान…
Journalist Shelly

जालंधर : सोमवार सुबह पांच बजे पौ फटते ही नई सब्जी मंडी में पार्किंग ठेकेदार के कारिंदो की वाहन चालक से नाजायज वसूली से हुई बहसबाजी के चलते विवादास्पद स्थिति उत्पंन हो गई व ऑटो टेंपो यूनियन व किसान मंडी कारोबारियों ने एक दम से ईकट्ठे होकर अपने ऑटो,टेंपो व जीपें खड़ी कर नई सब्जी मंडी के तीनों मुख्य गेटों की आवाजाही बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन व सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करने बालो ने किसी भी रिटेल कारोबारी ग्राहक व आमजन को मंडी के भीतर – बाहर आने जाने नही दिया व जिसके कारण मंडी कारोबार एक दम से ठप्प होने के कारण आढ़तियों को लाखों का नुक्सान हुआ वही रिटेल ग्राहको व आमजन को मंडी से सब्जी लेने व मंडी गेट बंद होने के कारण वाहन मंडी भीतर ही फसने के कारण 6 घंटे भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। मंडी में सरकार विरोधी नारेबाजी व प्रदर्शन होने की चर्चा होते ही एडीसीपी-1 आकर्षी जैन,एसीपी आतिश भाटिया,थाना-1 प्रभारी राकेश कुमार,मार्किट कमेटी चेयरमैन गुरपाल सिंह,मार्किट कमेटी सचिव रूपिंदर सिंह,सुपरिटेंडेंट सुखदेव राज ने 6 घंटे भारी कशमकश के बाद पूर्व डिप्टी मेयर हरसिमरणजीत सिंह बंटी,आढ़ती एसोसिएशन प्रधान शंटी बत्रा,सरप्रस्त डिंपी सचदेवा,परवेश कुमार,सेक्रेटरी मनीश भांबरी,वैभव सचदेवा,विशाल गुलाटी,रोहित,मदन गिरिधर,हरनूर सिंह शेरा,सुखविंदर भोलू,पवन मदान,नीरज कुमार,अश्वनी टीटू के सहयोग से प्रदर्शनकारियों को शांत कर पार्किंग ठेकेदार की अवैध वसूली के विरूद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मंडी के गेट खुलवाए गए।
ऑटो टेंपो यूनियन के वाहन चालकों में रमण कुमार,नवीन,मदन लाल,विजय,करनैल सिंह,जरनैल सिंह,दलीप कुमार,प्रेम पासवान,निशु,चंद्र,सूरज धीर,हरमण,मनसा राम,बाली,प्रेम,बब्बू,शिवम,राजू व उनके समर्थन में शामिल किसान मंडी कारोबारियों सहित किसान मंडी प्रधान सुबेदार यादव व फड़ी एसोसिएशन प्रधान रविशंकर गुप्ता ने बताया कि वह गत तीन माह से पार्किंग ठेका संचालक नरिंदर सिंह एंड कंपनी द्वारा की जा रही अवैध वसूली,गुंडागर्दी का शिकार हो रहे है व विभाग को बार बार ठेका रद्द करने हेतु शिकायते देने के बावजूद ठेकेदार कंपनी पर कार्रवाई न होने के कारण व उनके हक में आए आढ़ती एसोसिएशन प्रधान मोहिंदरजीत शंटी बत्रा को आई थ्रैट काॅलों में दी जाने वाली जान से मारने की धमकियों के अंतर्गत उन्हे प्रदर्शन का मार्ग चुनने को मजबूर होना पड़ा।
धरने दौरान उपस्थित किसान मंडी प्रधान सुबेदार यादव ने मौजूदा सरकार को कोसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सत्तारूढ़ सरकार राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के गुणगान कर रही वही पंजाब मंडी बोर्ड की भ्रष्ट कार्यशैली इन सभी दावों को खोखला साबित कर रही है। मकसूदां मंडी की पार्किग का ठेका लेने वाली होशियारपुर की नरिंदर सिंह कंपनी मंडी में कारोबार हेतु आने जाने वाले वाहन चालको से मनमानी वसूली कर दोनो हाथो से लूटते हुए सरेआम धक्केशाही कर रही है व मंडी के गरीब रिक्शा रेहड़ी चालकों सहित सभी विभिन्न वाहनो से विभागी तय रेट सूची से चौगुणी राशि जबरन वसूली भी कर रहे है। उन्होने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि विभाग द्वारा रेट सूची बोर्ड मंडी गेटों पर लगे होने के बावजूद ठेकेदार कंपनी नाजायज वसूली कर रही है। उन्होने कहा कि भविष्य में ठेकेदार कंपनी ने अगर धक्केशाही बंद न की तो फिर पुनः धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मार्किट कमेटी चेयरमैन गुरपाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार व विभाग कानून अनुसार ठेकेदार पर कार्रवाई कर रहा है लेकिन मौजूदा सरकार के विरोधी मंडी के शांतमयी माहौल को खराब कर रहे है। मार्किट कमेटी सचिव रूपिंदर सिंह ने कहा कि ठेका रद्द करने की भी कानूनी प्रक्रिया होती है व एक दम से ठेका रद्द नही किया जा सकता व वह विभागी नियमों अनुसार कार्रवाई कर रहे है।
पूर्व डिप्टी मेयर हरसिमरणजीत सिंह बंटी व आढ़ती एसोसिएशन प्रधान मोहिंदरजीत शंटी बत्रा ने कहा कि वह मंडी कारोबारियों के साथ है व किसी से भी मंडी में धक्केशाही नही होने देंगे। एडीसीपी-1 आकर्षी जैन व एसीपी आतिश भाटिया भाटिया ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस नई सब्जी मंडी में अमन-कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वचनवद्ध है व पुलिष प्रशासन नई सब्जी मंडी में लाॅ एंड आर्डर को बिगड़ने नहीं देगा। उन्होने सभी को मंडी में शांतमयी कारोबारी माहौल बनाने हेतु अपील करते हुए सभी को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।