
जालंधर : बुढ़ापा, दिव्यांग और विधवाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये महीना कर दी गई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने इस योजना को राज्य में लागू किया और हलका स्तर पर विधायकों और पार्षदों ने लाभार्थियों को बढ़ी हुई राशि के चेक दिए। विधायक सुशील रिकू ने 120 फुट रोड पर आयोजित कार्यक्रम में चेक बांटे। पेंशन की योजना द्वारा वृद्धावस्था,अपंग अथवा विधवाओं को उस समय वित्तीय सुरक्षा और स्थायित्व दिया जाता है, जब लोगों के पास आय का कोई नियमित स्रोत नहीं होता है। समाजिक सुरक्षा योजना द्वारा पंजाब सरकार यह सुनिश्चित करती है कि लोगों के पास प्रतिष्ठापूर्ण जीवन जीने और अपनी उम्र के बढ़ते वर्षों में अपना जीवन स्तर किसी समझौते के बिना अच्छा बनाए रखने की सुविधा हो। पेंशन योजना से लोगों को अपना जीवन सुखमय व्यतीत करने के लिए पंजाब की कैप्टन सरकार समय समय पर लोगों की पेंशन में वृद्धि करती आई है।
अपने वायदे के मुताबिक तथा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पंजाब में पेंशन 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी गई है।
लोगों को समाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अंतर्गत बड़ी हुई पैंशन के चैक जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू द्वारा बाबू जगजीवन राम चौक में स्थित लक्की पैलेस में एक कार्यक्रम में बांटे गए।
इस कार्यक्रम में जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते 23 वार्डों के लगभग ढाई सौ के करीब पेंशन लाभ प्राप्त क्यों को पेंशन के चेक विधायक सुशील रिंकू तथा इलाका पार्षदों द्वारा बांटे गए।
इस अवसर पर विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार द्वारा पंजाब की तरक्की के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं वही पंजाब में वृद्धों अपंगों को तथा विधवाओं के लिए भी पंजाब सरकार पूरी तरह से जागरूक है तथा कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने पंजाब के लोगों से किया अपना वादा पूरा करते हुए पेंशन लाभ प्राप्तियों की पेंशन 750 से दोगुनी कर 15 सो रुपए कर दी है। जिसके चेक आज हम लाभ प्राप्तियों को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी की रहनुमाई में पंजाब इसी तरह से प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहेगा।

इस अवसर पर बच्चन लाल पार्षद, जगदीश समराए पार्षद,लखबीर सिंह बाजवा पार्षद,मिंटू गुर्जर पार्षद,
सरदार मेजर सिंह डायरेक्टर खादी बोर्ड, हरजिंदर सिंह लाडा पार्षद पति,तरसेम लखोत्रा पार्षद,बलबीर अंगूराल पार्षद पति,संदीप वर्मा पार्षद पति,राजकुमार राजू,योगेश मलहोत्रा,निर्मल कोट सदीक,गुरबचन जल्ला,अजय बबल,
पवन शर्मा,बिल्ला राम भगत,कीमती भगत,नवदीप शल्लू,
बंटी भगत,ओम प्रकाश भगत,तरसेम थापा,मास्टर रतन लाल,विजय सेक्ट्री,रशपाल जाखू,राकेश रोकी,मदन लाल,शैंपी परमार तथा अन्य इलाका निवासी उपस्थित थे।
इसी तरह विधायक राजिदर बेरी ने दकोहा में आयोजित कार्यक्रम में चेक दिए। पार्षद मनमोहन राजू ने भी अपने वार्ड क्षेत्र में चेक दिए। पंजाब कांग्रेस की प्रवक्ता डा. जसलीन सेठी ने सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन राशि दुगनी करने पर सीएम का आभार जताया। इस मौके पार्षद बच्चन लाल,जगदीश समराए, लखबीर सिंह बाजवा, मिटू गुर्जर,डायरेक्टर मेजर सिंह, हरजिदर सिंह लाडा, तरसेम लखोत्रा पार्षद, बलबीर अंगुराल, संदीप वर्मा, राजकुमार राजू, योगेश मलहोत्रा, निर्मल कोट सदीक, गुरबचन जल्ला, अजय बबल, पवन शर्मा, बिल्ला राम भगत, कीमती भगत, नवदीप शल्लू, बंटी भगत, ओम प्रकाश भगत, तरसेम थापा मौजूद रहे।



