
जालंधर: पंजाब सरकार की तरफ से ऐन.आर.आई. सैल पंजाब से दस्तावेज़ों की वेरिफिकेशन करवाने संबंधी कार्य को सेवा केन्द्रों के साथ जोड़ दिया गया है।
इससे लोगों को अब इस मामले में आने वाली परेशानी से राहत मिलेगी।
इस संबंधी ज्यादा जानकारी देते डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि जिले में इस सर्विस को सेवा केंद्रों के साथ जोड़ देने से अब किसी को भी चंडीगढ़ में जाने की ज़रूरत नहीं बल्कि सेवा केंद्र में अपने दस्तावेज़ जमा करवा कर रसीद प्राप्त करनी है। बाकी सारा काम जैसे दस्तावेज़ चंडीगढ़ भेजना, वैरिफिकेशन के बाद वापस आना आदि ज़िम्मेदारी सेवा केन्द्रों की होगी। सेवा केंद्र की तरफ से इस संबंधी व्यक्ति के मोबाइल पर मेसेज भेजा जाएगा ।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले में कुल 33 सेवा केंद्र हैं, जिनमें से 18 जालंधर शहर में चल रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 से 5 बजे तक लोगों के लिए खुले रहते हैं, जोकि अलग-अलग सेवाओं को पारदर्शी और कारगर बनाने के लिए बेहद सहायक साबित हो रहे है।



