आस्थाजालंधरपंजाबराष्ट्रीय

शहर में उत्सवी माहौल, बहा श्रद्धा का सैलाब:नगर कीर्तन निकाल श्रद्धालु नाचते-गाते हुए पहुंचे सिटी स्टेशन, डेढ़ बजे बेगमपुरा से हुए बनारस रवाना

कोरोना महामारी के बाद आज शहर में उत्सवी माहौल देखने को मिला।

गुरु रविदास जी की जयंती के लिए बनारस रवाना होने के लिए श्रद्धालु नगर कीर्तन निकाल नाचते-गाते हुए जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। नगर कीर्तन की अगुवाई डेरा बल्लां के सत निरंजन दास कर रहे थे। स्टेशन पर जाकर श्रद्धालुओं ने श्री गुरु रविदास जी की स्तुति में भजन गाए। रेलवे स्टेशन पर देश विदेश से आई हुई संगत ने पुष्प वर्षा की।

श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए ट्रेन करीब एक बजे सिटी रेलवे स्टेशन पपर पहुंच गई थी। ट्रेन को श्रद्धालुओं ने फूलों से सजाया। स्टेशन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। जिन्होंने संत निरंजण दास जी से आशीर्वाद लिया और उसके बाद सभी उनके नेतृत्व में ट्रेन में सवार हो गए। रेलवे प्रशासन ने पूरे डेढ़ बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी। लेकिन स्टेशन पर भीड़ ज्यादा होने के कारण ट्रेन को बहुत ही धीमी गति से स्टेशन से बाहर निकाला गया। रेल में सवार श्रद्धालुओं को लोग बनारस में श्री गुरु रविदास जी के धाम पर चढ़ाने के लिए पैसे और अन्य सामान थमा रहे थे।

भक्ति में सराबोर महिलाएं भजनों पर झूमती हुईं।
भक्ति में सराबोर महिलाएं भजनों पर झूमती हुईं।

स्टेशन पर देखने लायक था श्रद्धा का सैलाब

कोरोना महामारी के बाद आज श्रद्धालु खुलकर बाहर निकले। स्टेशन पर गुरु रविदास नाम लेवा संगत की श्रद्धा का सैलाब देखने लायक था। श्रद्धा की बयार में हर कोई सराबोर था और अपने गुरु की भक्ति में लीन था। सचखंड डेरा बल्लां से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर तो लगाए हुए थे साथ ही संगतों ने भी डेरा बल्लां से लेकर स्टेशन तक जगह-जगह लगंरों का प्रबंध कर रखा था। आतिशबाजी के साथ-साथ ढोल ताशों पर संगते गुरु भक्ति में लीन होकर झूम रही थीं।

गुरु रविदास धाम जा रहे श्रद्धालुओं को वहां चढ़ानें के लिए अपनी भेंटें देते हुए
गुरु रविदास धाम जा रहे श्रद्धालुओं को वहां चढ़ानें के लिए अपनी भेंटें देते हुए

खचाखच भरी थी ट्रेन

बनारस के लिए रवाना हुई बेगमपुरा एक्सप्रेस श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हुई थी। पूरी ट्रेन में श्रद्धालु सीटों पर तो बैठे हुए ही थे साथ ही नीचे भी बैठे हुए थे। डेढ़ हजार यात्रियों को ले जाने वाली 23 डिब्बों के रैक वाली ट्रेन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु थे। स्टेशन पर बहुत सारे श्रद्धालु जो जा नहीं पाए वह अपनी भेंटें ट्रेन में सवार श्रद्धालुओं को दे रहे थे। आस्थावश उनसे कह रहे थे कि यह वहां चढ़ा देना और हमारी हाजिरी भी लगवा देना

जालंधर सिटी स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जालंधर सिटी स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

एक स्पेशल ट्रेन पर खर्च करते हैं 45 लाख से ज्यादा

आस्था के आगे कुछ नहीं। यही वजह है कि श्रद्धालु बनारस जाने के लिए ट्रेन की विशेष बुकिंग करवाते हैं। बेगमपुरा एक्सप्रेस की दो विशेष ट्रेनों की बुकिंग इस बार 89 लाख में हुई है। आज जो बेगमपुरा एक्सप्रेस सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई इसकी बुकिंग 48 लाख रुपए में हुई है। जबकि जो सोमवार को विशेष ट्रेन रवाना हो रही है उसकी बुकिंग 41 ला्ख में हुई है। बनारस में भी रेलवे स्टेशन से लेकर गुरू रविदास धाम तक श्रद्धालुओं को लाने, ले जाने के लिए बसों व अन्य गाड़ियों का प्रबंध रहता है। दर्जनों बसें, कारें जीपें वहां पर श्रद्धालुओं को लेने के लिए पहुंची होती हैं। पुष्प वर्षा के बीच ही श्रद्धालुओं की रवानगी होती है और वहां पर भी स्वागत पुष्पवर्षा से ही होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page