
जालंधर : वार्ड 66 के जनप्रतिनिधि पार्षद दविंदर रोणी की पत्नी से गत दिवस मिसविहेव करने वाले वार्ड 66 के कथित कांग्रेसी इंचार्ज बब्बू सिडाना व उसके साथी साहिल के खिलाफ धारा 354 आई.पी.सी.के अधीन केस दर्ज किया गया है जिसकी पुष्टि करते हुए थाना डिविजन 2 के प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनावो की वोटिंग के दौरान मतदान संपन होने के बाद हुए विवाद मे पार्षद पत्नी से मिसविहेव किया था। इस तथ्य की चर्चा होते ही पार्षद समर्थक एकत्रित हो गए व देर रात पुलिस प्रशासन को शिकायत दर्ज करबाई गई व कहा गया कि आरोपियों द्वारा उनकी वीडीयो बनाई गई व अभद्र शब्द कहे गए। गोरतलब है कि वार्ड में विभिन्न लीडरों के कुछ समर्थक खुद को भी मंत्री से कम नही समझते हुए अपने ही क्षेत्रवासियों से शिष्टाचार भी भूल जाते है ऐसे समर्थक ही नेता की हार का कारण बनते है। राजनितिज्ञो को चाहिए कि वह इंचार्ज बनाने से पूर्व मर्यादा व नियम में रहना भी सिखाएं। पार्षद दविंदर रोणी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश ढल्ल के प्रचार में अहम भूमिका निभाई थी।



