
जालंधर : फरूट मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन के चेयरमैन रछपाल बब्बू की धर्मपत्नी श्री मती आशा अनेजा(56) का अंतिम संस्कार 28 जून दोपहर 12 :30 बजे हरनामदास पुरा स्थित शिवपुरी शमशान घाट में होगा व रस्म उठाला 29 जून वुधवार को बाद दोपहर 2 से 3 बजे तक श्री देवी तालाब मंदिर स्थित श्री राम हाल में होगा।