
पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई कह कर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सिद्धू आज सुबह यहां पहुंचे और रस्मी कार्यवाहियों को पूरा करके करतारपुर कॉरिडोर के द्वारा गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए रवाना हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से उनके एक प्रतिनिधि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सिद्धू ने इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया और कहा कि उनको यहां आकर हमेशा ही बहुत प्यार मिलता है।
उन्होंने रास्ता पार करने से पहले मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘रास्ता खुल गया है और अनगिनत संभावनाएं भी खुली हैं। वहां वह पंजाब की तरक्की के नए रास्ता बारे बात करेंगे।’ उन्होंने रास्ता खोलने और कृषि कानून वापिस लेने पर केंद्र सरकार के फैसलों का स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री परगट सिंह, अरुणा चौधरी, अमरिंदर सिंह, राजा वड़िंग, विधायक कुलबीर सिंह जीरा, प्रदेश प्रमुख हरीश चौधरी, प्रदेश कार्यकारी प्रधान कुलजीत नागरा और पवन गोयल भी पाकिस्तान गए हैं।
पिछली बार जब सिद्धू पाकिस्तान गए थे तो वह करतारपुर रास्ता खोलने के मुद्दे को लेकर थल सेना के प्रमुख जनरल बाजवा को मिलने के बाद विवादों में घिर गए थे। उनका यहां विरोध हुआ था। इससे पहले 18 नवंबर को सिद्धू को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के जत्थे के साथ नहीं जाने दिया गया था। वह 20 नवंबर को ही करतारपुर साहिब के दर्शन करने की इजाज़त ले सके थे।
इमरान खान को भाई कहने के विवाद पर बोले सिद्धू, दिया यह जवाब
पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई कहने के मुद्दे पर नवजोत सिद्धू ने कहा है कि भाजपा नेताओं द्वारा इस ‘बात को इतना तूल नहीं देना चाहिए। सिद्धू ने कहा कि ‘बात का बतंगड़’ तो कोई भी बना सकता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कही गई एक छोटी सी बात को तूल दिया जा रहा है। सिद्धू ने कहा कि किसी दूसरे देश में जाकर उस देश के प्रधानमंत्री को भाई कहकर बुलाना एक साधारण बात है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इमरान खान को भाई कहकर बुलाने पर इतना शोर-शराबा करने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने के लिए भी जोर दिया।
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई कहने पर एक विवाद छिड़ गया। सिद्धू आज सुबह करतारपुर कोरिडोर दर्शन करने के लिए गए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से उनके एक प्रतिनिधि ने उनका स्वागत किया गया। इस दौरान सिद्धू ने इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया और कहा कि उनको यहां आकर हमेशा ही बहुत प्यार मिलता है।