Techअमृतसरकपूरथला / फगवाड़ागुरदासपुरचंडीगढ़जम्मू-कश्मीरजालंधरपंजाबपटियालाफिरोज़पुरराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

पावंदी के वावजूद कहा से आती है चाइनीज़ डोर – बसंत पंचमी पर चाइनीज डोर का खौफ:स्वास्थ्य विभाग के बाद अब पुलिस महकमे ने भी जारी की एडवाइजरी, जानलेवा डोर से बचकर रहें

सीमा पर खौफ दिखाने वाले चीन के बाद अब उसके उत्पादों ने भी डर परोसना शुरू कर दिया है। इन दिनों पंजाब में पतंगबाजी का सीजन है। बसंत पंचमी के त्योहार पर तो पंजाब में खूब पतंगबाजी होती है, लेकिन इस पतंगबाजी के खेल में चाइना मेड डोर ने अपना खौफ दिखाना शुरू कर दिया है।

मेटल कोटेड नाइलोन से बनी इसी डोर का इस्तेमाल लोग इसलिए करते हैं ताकि उनकी पतंग कटे नहीं, लेकिन यह डोर आसमान उड़ने वाले परिंदों के साथ-साथ जमीन पर विचरने वाले इंसानों और जानवरों का जिंदगी से नाता काटने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। आए दिन लोग इसके जंजाल में फंसकर अपने शरीर के अंग कटवा कर अस्पताल में पहुंच रहे हैं, यहां तक कि कई लोग इससे अपनी जान भी गंवा चुके हैं।

चाइनीज डोर के खतरे को देखते हुए ही पहले स्वास्थ्य विभाग ने लोगों एक एडवाइजरी जारी की थी। अब पुलिस महकमे ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी एडवाइजरी में कहा था कि बच्चों के पंतग उड़ाने के समय माता-पिता साथ रहे और चाइनीज डोर की जगह अपने यहां स्थानीय स्तर पर बनने वाले मांझे का इस्तेमाल करें। जबकि पुलिस ने सीधा-सीधा कहा है कि कोई भी चाइनीज डोर का इस्तेमाल न करे।

चाइनीज डोर के कारण घायल हुए व्यक्ति की फाइल फोटो
चाइनीज डोर के कारण घायल हुए व्यक्ति की फाइल फोटो

गैर कानूनी है चाइनीज डोर का इस्तेमाल

पंजाब, गुजरात समेत बहुत सारे राज्यों के अलावा विदेशों में भी जहां-जहां पर पतंगबाजी होती है उन सभी जगहों पर चाइनीज डोर के इस्तेमाल को सरकारों ने प्रतिबंधित कर रखा है। पंजाब में तो उच्च न्यायालय के आदेश पर सरकार ने चाइनीज के इस्तेमाल पर तो पाबंदी लगा ही रखी है साथ ही इसके बेचने पर भी सख्ती है, लेकिन फिर भी कुछ लोग आमजन की जिंदगियों को दांव पर लगाकर अपनी जेबें भरने के लिए चोरी-छुपे इसे बेच रहे हैं। हालांकि पुलिस सूचना मिलने पर छापामारी भी करती और गट्टू बरामद भी करती है, लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे। यही बजह है कि जनहित में पुलिस को भी एडवाइजरी जारी करनी पड़ी है।

बसंत पंचमी को लेकर पुलिस की अपील
बसंत पंचमी को लेकर पुलिस की अपील

पुलिस की अपील देखकर चलाएं दोपहिया वाहन, आगे बच्चों को बिठाएं

पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी अपने एडवाइजरी पोस्टर में कहा कि पंतगबाजी के सीजन में दोपहिया वाहन चालक ध्यान से चलें। बाइक या स्कूटर के आगे बच्चों को न बिठाएं। चाइनीज डोर से बचाव के लिए सिर पर हेलमेट पहनें। गले में मोटा मफलर जरूर लपेटें ताकि यदि खुदा न खास्ता कोई इस डोर की चपेट में आ जाए तो उसकी गर्दन कटने से बच जाए। पुलिस ने अपने पोस्टर में यह भी अपील की है कि उनके इस संदेश को और अपनी जान पहचान के लोगों तक भी पहुंचाएं।

डोर बेचने पर पुलिस करती है 336 आईपीसी में मामला दर्ज

पंजाब में चाइनीज डोर बेचने पर प्रतिबंध है। वैसे चाइनीज डोर पकड़े जाने पर कोई विशेष कानून तो नहीं है, लेकिन फिर भी पुलिस छापामारी क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों के आधार पर करती है और डोर पकड़े जाने पर मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 336 के तहत दर्ज करती है। धारा 336 के मानव जीवन या किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा होने पर लगाई जाती है। इस धारा में एक अवधि के लिए कारावास जिसे तीन महीने तक बढ़ाया जा सकता है का प्रावधान है। इसके साथ ही ढ़ाई सौ रुपए तक के आर्थिक दंड का भी प्रावधान है। कोर्ट मामला साबित होने पर सजा और आर्थिक दंड दोनों लगा सकती है।

अच्छी सुचालक है डोर, दे सकती है झटका

पतंगबाजी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चाइनीज डोर सिर्फ पक्की ही नहीं बल्कि अच्छी सुचालक भी है। पतंगबाजी के दौरान यदि यह किसी बिजली की तार के संपर्क में आ जाए तो झटका भी देती है। बहुत सारे ऐसे मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं जिनमें बच्चे करंट कारण अपने अंग गंवा बैठे हैं या फिर जान से ही हाथ धो बैठे हैं। नाइलोन से बनी यह डोर मेटल कोटेड होती है जिससे यह अच्छी सुचालक की भूमिका निभाती है।

चाइना डोर में उलझा कबूतर
चाइना डोर में उलझा कबूतर

परिंदों के लिए आफत है डोर

उन्मुक्त गगन में परवाज भरने वाले परिदों के लिए यह डोर सबसे बड़ा खतरा है। अक्सर इस डोर में पक्षी उलझ जाते हैं। यह पेड़ों पर और बिजली की चारों में उलटे लटके रह जाते हैं। जितनी बार यह डोर से छूटने की कोशिश करते हैं इसमें उतना ही कसते चले जाते हैं और अंत में कट कर दम तोड़ देते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page