नई सब्जी मंडी मकसूदां में लाईसैंसी आढ़तियों की दुकाने कम व सिग्रेट पान सहित खानपान के बैंडरो के खौखे ज्यादा हो रहे स्थापित…
*निगम द्वारा निर्माणाधीन ग्रीन बेल्ट कारण मंडी के बाहर स्थापित खौखे भी मंडी गेटों के भीतर हुए स्थापित

जालंधर : नई सब्जी मंडी मकसूदां में सब्जी व फलो के कारोबारी आढ़तियों की दुकानो से भी ज्यादा अस्थाई खोखे स्थापित हो चुके है। मंडी के भीतरी मार्गो के दोनो तरफ व मंडी के पीछे स्थापित ऑक्शन फड़ो पर रोजाना सेल लगाकर कपड़े बेचने वाले,प्लास्टिक का सामान बेचने वाले भी फड़ियां लगाने लगे है व इसके अतिरिक्त अवैध कब्जा कर स्थापित किए जा रहे खौखे भारी गिनती में बढ़ रहे है। वर्णनीय है कि नगर निगम जालंधर द्वारा मंडी रोड मुख्य मार्ग के दोनों तरफ सौंद्रीयकरण हेतु ग्रीन बेल्ट का निर्माण किया जा रहा है जिस हेतु रोड पर व मंडी के बाहर स्थापित अवैध कब्जा धारकों के खौखे हटाए जा रहे है व वही खौखे मार्किट कमेटी की अनदेखी कारण मंडी के मुख्य एंट्री गेट पर स्थापित हो चुके है व मंडी गेटों की शोभा बढ़ा रहे है। आढ़ती समुह अनुसार मंडी में कुछ ऐसे ग्रुप भी सक्रिये हो रहे है जो अपने खर्चे पर खौखे बना कर ऑक्शन फड़ो पर स्थापित करके उनसे मंथली किराया वसूल करके अच्छी खासी कमाई कर रहे है। जब कभी मंडी मार्किट कमेटी की टीम कार्रवाई करने जाती है तो उन्हें मंडी के ही कुछ तथाकथित नेता अपना शैल्टर देकर कार्रवाई रूकबा देते है।
वर्णनीय है कि मंडी में सुबह 3 बजे से लेकर 9 बजे तक सब्जी व फलो की खरीदोफोख्त करने बालों का मेला लगा रहता है जिससे मंडी के दोनो मुख्य मार्ग पर इतना जाम रहता है कि मंडी के आढ़तियों को अपनी दुकानों व ऑक्शन फड़ो तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है व आढ़ती अपनी कारें मंडी के बाहर खड़ी करके पैदल अपने कारोबारी स्थल तक पहुंचते है। वही मंडी के भीतरी मार्गो में कपड़े व प्लास्टिक आइटमो की सेल लगाने वाले फोल्डिंग चारपाईयां डाल कर मंडी मार्ग घेर लेते है । मंडी में रोजाना ऐसे कारोबारियों का जमावड़ा बढ़ता ही जा रहा है। मंडी में ऐसे स्टाल लगाने वालों व अवैध कब्जा कर खौखे लगाने वालों को शैल्टर देने वालों में माफिया भी शामिल है जिसके कारिंदे रोजाना उनसे अपनी वसूली तो कर लेते है लेकिन मंडी की सुरक्षाव्यवस्था संग खिलवाड़ कर रहे है। आढ़ती समूह अनुसार मंडी में सिर्फ सब्जी व फ्रूट का कारोबार ही किया जाना चाहिए लेकिन मार्किट कमेटी की ढीली कार्यशैली कारण व माफिया की मिलिभगत कारण मंडी में कपड़े,सूट,प्लास्टिक सामान की सेल लगाने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है वही ऑक्शन फड़ो पर अगर कोई आढ़ती कारोबार करे तो विभाग एकदम से नोटिस भेज देता है लेकिन बड़े बड़े खौखे लगा कर पान,बीड़ी,सिग्रेट,तंबाकु जैसी नशासामग्री प्रतिबंध होने के वावजूद मंडी मे सरेआम बेचने वालो पर कोई कार्रवाई नही की जाती।मार्किट कमेटी सचिव रूपिंदर सिंह ने कहा कि पूर्ण मामला उनके ध्यान में है व मंडी में अवैध कब्जा कर स्थापित किए गए खौखे व फड़ी लगा कर सेल लगाने वाले स्टाल भी शीघ्र हटाए जाएगे ।



