धन्नोवाली रेल फाटक पर किसानों का धरना:17 ट्रेनें डायवर्ट 23 रद्द, 25 शार्ट टर्मिनेट, हाईवे भी बंद, परेशान होते रहे लोग
दो दिन में दूसरी बार किसानों को मनाने की कोशिश विफल, आज सीएम के साथ होगी बैठक आज भी बंद रहेगा ट्रैक, लुधियाना-जालंधर हाईवे, फिल्लौर वाया नकोदर से जालंधर आ रहीं ट्रेनें

गन्ने के बकाये और रेट बढ़ोतरी को लेकर किसानों ने चौथे दिन भी चक्का जाम रखा और आज भी जालंधर लुधियाना हाईवे जाम ही रहेगा। हाईवे पर करीब 1000 ट्रक फंसे हुए हैं। जिला प्रशासन व गन्ना माहिरों के साथ किसानों की सोमवार को हुई मीटिंग के आधे घंटे बाद रेलवे ने 23 ट्रेनें रद्द करने और 25 शार्ट टर्मिनेट कर दीं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जब तक धन्नोवाली रेलवे फाटक से किसान नहीं हटते, पूरी तरह से संचालन नहीं हो सकता है। ट्रेनें रद होने के कारण रेलवे तीन दिन में 12300 यात्रियों को 53.65 लाख रुपए रिफंड कर चुका है। सोमवार को फिरोजपुर मंडल ने 17 ट्रेनों का रूट डायवर्ट करके लुधियाना से जालंधर और जालंधर से लुधियाना के लिए ट्रेनें चलाई हैं। इससे लुधियाना से जालंधर आने में पहले 45 मिनट और अब दो घंटे लग रहे हैं। अगर किसी यात्री ने लुधियाना से अमृतसर जाना है तो डेढ़ घंटे की बजाय तीन घंटे लग रहे हैं।
फिल्लौर, नकोदर सिंगल लाइन होने के कारण लग रहा समय
धन्नोवाली रेलवे फाटक पर किसानों का धरना है। ट्रेनें फिल्लौर, नकोदर व लोहियां खास से जालंधर पहुंच रही हैं। सिंगल लाइन होने और इलेक्ट्रिक लाइन न होने से ट्रेनों के दोनों तरफ डीजल इंजन लगाए जा रहे हैं। अलग से गार्ड व ड्राइवर जालंधर व लुधियाना से दिए जा रहे हैं, क्योंकि उक्त ट्रेनें लंबे रूट से आ रही हैं और उन्हें रूटों की जानकारी नहीं है। सिंगल लाइन से ट्रेन जब तक कपूरथला नहीं पहुंचती, तब तक दूसरी ट्रेन रवाना नहीं की जाती है। इससे यात्री परेशान होते हैं।
ये 17 ट्रेनें फिल्लौर, नकोदर व लोहियां से पहुंच रहीं जालंधर
- मुंबई-अमृतसर (01057)
- पुणे-जम्मू जेहलम (01077-78) अप डाउन
- हावड़ा-जम्मू (02331)
- जम्मू -हावड़ा (02332)
- गोल्डन टेंपल (02903)
- डाॅ. अंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा (02919)
- हावड़ा अमृतसर (03005)
- ऊधमपुर प्रयागराज स्पेशल (04132)
- बांद्रा-अमृतसर (09027)
- अमृतसर-बांद्रा (02926)
- बांद्रा-अमृतसर (04671)
- माता वैष्णो देवी हापा स्पेशल (04678)
- अमृतसर-मुंबई (01058)
- माता वैष्णो देवी-अंबेडकर नगर (02920)
- हावड़ा-अमृतसर ( 00467)
- जम्मू-बांद्रा टर्मिनस (09028) लोहियां खास, नकोदर व फिल्लौर से लुधियाना की तरफ रवाना की जा रही हैं।



