
पंजाब में नई बनी CM चरणजीत चन्नी की सरकार फुल एक्शन में नजर आ रही है। अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के मंत्री बनते ही ट्रांसपोर्ट माफिया पर कार्रवाई शुरू हो गई है। पिछले 3 दिन में ट्रांसपोर्ट विभाग ने 23 बसें जब्त की हैं। इनमें से कुछ बसों ने कई वर्षों से टैक्स नहीं भरा था तो कुछ बिना परमिट के चल रही थीं। यह कार्रवाई जालंधर, फिरोजपुर, लुधियाना समेत कुछ अन्य जिलों में की गई है।
खास बात यह है कि इसी बीच एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन नंबर एक ही है, लेकिन बस अलग-अलग रूट पर दौड़ रही है। हालांकि इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती। वहीं जिन न्यू दीप, नागपाल, जुझार आदि कंपनियों की बसों पर कार्रवाई की गई है। वे बादल परिवार के करीबियों या उनसे जुड़े लोगों की हैं। हालांकि सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि यह नए मंत्री की कुछ दिन की कार्रवाई है या फिर ट्रांसपोर्ट माफिया खत्म करने तक एक्शन जारी रहेगा।

सिद्धू की करीबी मंत्री नहीं कर पाई थी कार्रवाई
कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्रालय रजिया सुल्ताना के पास था। रजिया इस वक्त सिद्धू की करीबी हैं। उन्होंने सिद्धू के पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफा देने के बाद खुद भी मंत्री पद छोड़ दिया था। रजिया के पति पूर्व DGP मुहम्मद मुस्तफा सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार हैं। पिछले साढ़े 4 सालों में कैप्टन सरकार के वक्त बस माफिया पर कोई कार्रवाई नजर नहीं आई। इसी वजह से कैप्टन सरकार पर बादलों से साठगांठ के आरोप लगते रहे।

बादलों को सियासी शिकस्त के लिए ही मंत्री बनाए गए वड़िंग
अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को मंत्री बनाने का कांग्रेस का खास मकसद था। वड़िंग श्री मुक्तसर साहिब जिले की गिद्दड़बाहा सीट से विधायक हैं। यह इलाका बादल परिवार का गढ़ माना जाता है। इसी वजह से न केवल राजा वड़िंग को मंत्री बनाया गया, बल्कि उनकी मांग के मुताबिक ट्रांसपोर्ट मंत्रालय दिया गया। इसके बाद वड़िंग की कार्रवाई के जरिए मुक्तसर जिले में बादलों के आगे उनका सियासी कद ऊंचा करने की कोशिश की जा रही है।

बस सवारियों के लिए जारी कर चुके हेल्पलाइन नंबर
पंजाब में बस में सफर करने वालों को कोई दिक्कत हो तो वे सीधे मंत्री वड़िंग को शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने वॉट्सऐप नंबर 94784-54701 जारी किया है। इसके जरिए सफर के दौरान बस कर्मचारियों की मनमानी रोकने की कोशिश है।



