मामला – लांबड़ा गौशाला संचालक धम्मा की आत्महत्या का – एसएसपी की निगरानी में जारी:संजीव और गौतम मोहन ने भी लगाई एंटीसिपेट्री बेल, सुनवाई 13 सिंतबर

गौशाला के संचालक धर्मवीर बख्शी लाइव सुसाइड केस में आरोपी बनाए गए संजीव कुमार और गौतम मोहन ने भी एडिशनल सेशन जज ललित कुमार सिंगला को कोर्ट में एंटीसिपेट्री बेल लगाई है। बेल पर 13 सिंतबर को सुनवाई होगी। इससे पहले लांबड़ा के सीमेंट व्यापारी श्रीराम मोहन बेल लगा चुके हैं, जिस पर 10 सितंबर को सुनवाई होनी है। दूसरी ओर केस में आरोप के दायरे में आए कांग्रेसी विधायक सुरिंदर चौधरी और सीआईए स्टाफ के इंचार्ज पुष्प बाली की भूमिका जांच खुद एसएसपी नवीन सिंगला अपनी सुपरविजन में करवा रहे हैं।
विधायक चौधरी और सीआईए इंचार्ज बाली की भूमिका की जांच एसएसपी की निगरानी में जारी
जांच टीम विधायक चौधरी सुुरिंदर सिंह और सीआईए इंचार्ज पुष्प बाली की एक साल की कॉल डिटेल और टावर लोकेशन की जांच करने में जुटी है। दूसरी ओर हरविंदर कौर की शिकायत पर जल्द ही जांच शुरू की जाएगी। हरविंदर कौर ने 29 अगस्त को पुलिस में शिकायत दी थी कि धम्मा का बेटा अभि वड्डे अफसर के नाम पर उनसे 4.50 लाख रुपए मांग रहा था। हरविंदर कौर के भाई हरजीत को सीआईए स्टाफ ने पिस्टल कर साथ पकड़ा था। केस रफा-दफा करने के एवज में यह पैसे मांग जा रहे थे।
30 अगस्त की दोपहर एक सोशल मीडिया पर धर्मवीर बख्शी उर्फ धम्मा का सुसाइड का लाइव होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया था। धर्मवीर ने कहा था कि उसे विधायक सुरिंदर चौधरी, सीआईए इंचार्ज पुष्प बाली, श्रीराम मोहन सीमेंट स्टोर वाले, गौतम मोहन और संजीव काला तंग करते हैं। वे गौशाला खाली करवाने के लिए लंबे समय से तंग कर रहे हैं।
31 अगस्त की सुबह 6 बजे धम्मा की मौत हो गई थी। थाना लांबड़ा में विधायक को छोड़कर सभी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजदूर करने का केस दर्ज किया गया था। फिलहाल पुलिस धम्मा के बेटे अभि द्वारा वड्डे अफसर से पैसे मांगने के साथ-साथ विधायक और सीआईए इंचार्ज के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की भी जांच कर रही है।



