Techकपूरथला / फगवाड़ाचंडीगढ़जम्मू-कश्मीरजालंधरपंजाबराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

 Jammu-Kashmir Encounter : सीएम चन्नी व स्पीकर केपी ने दिया शहीद गज्जण सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा, अंतिम दर्शन को उमड़े लोग

नूरपुरबेदी : Jammu-Kashmir Encounter जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए ब्लाक नूरपुरबेदी के गांव पचरंडा के सैनिक गज्जण सिंह का पार्थिव शरीर घर पहुंच गया। आज सरकारी सम्मान के साथ शहीद का संस्कार किया जाएगा। वहीं शहीद गज्जण सिंह की अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व विधानसभा स्पीकर राणा केपी समेत अन्य शामिल हुए। सीएम चन्नी व स्पीकर राणा केपी ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया। उधर, मंगलवार को सुबह से इलाके के लोग शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचने का इंतजार करते रहे थे। 28 वर्षीय 23 सिख रेजिमेंट का सैनिक गज्जण सिंह पुंछ में आतंकवादी हमले में शहीद हुए पांच सैनिकों में शामिल था और उनकी शहादत के कारण समूह क्षेत्र में मातम छाया है।

मंगलवार को शहीद के निवास स्थान पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह के पुत्र विश्वपाल राणा पहुंचे थे। उन्होंने परिवार से दुख साझा किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी एलान किया गया है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सैनिक की शहादत पर उन्हें गर्व है। मंगलवार को हलका रूपनगर के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ, पूर्व शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा के अतिरिक्त अन्य राजनीतिक और धार्मिक, सामाजिक संगठनों के नेताओं के अतिरिक्त क्षेत्रवासी शहीद के घर पहुंचे थे। उन्होंने परिवार से दुख व्यक्त किया। शहीद गज्जण सिंह के पिता चरन सिंह, माता, भाई और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल था। इस मौके पर पंजाब कांग्रेस के सचिव अश्वनी शर्मा, मास्टर जगन नाथ भंडारी, बाबा दिलबाग सिंह, देस राज सैनी के अतिरिक्त काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

डीसी और जिला पुलिस प्रमुख ने परिवार से दुख व्यक्त किया
डीसी सोनाली गिरी और जिला पुलिस प्रमुख विवेकशील सोनी ने भी गांव पहुंचकर शहीद सैनिक गज्जण सिंह के पिता चरण सिंह, उसकी माता और पत्नी हरप्रीत कौर से मिलकर दुख व्यक्त किया। कौम के लिए शहादत देने वाले सैनिक गज्जण सिंह की कुर्बानी को सदा याद रखा जाएगा।

कपूरथला/भूलत्थ – शहीद जसविंदर सिंह पंचतत्व में विलीन, हर आंख हुई नम – जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा फोर्स और आतंकवादियों बीच हुए मुकाबले में शहीद हुए  39 वर्षिये  जे.सी.ओ. (जूनियर कमिशन अफसर) जसविंदर सिंह 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा फोर्स और आतंकवादियों के बीच हुए मुकाबले के दौरान शहीद हुए जसविंदर सिंह की मृतक देह आज उनके गांव मानांतलंवडी में पहुंची। राजकीय सम्मान संम्ममान के उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी शहादत को लेकर गांव में शोक की लहर पाई जा रही है, वहां ही परिवार को जसविंदर सिंह की शहादत पर गर्व है। जैसे ही जसविंदर सिंह की मृतक देह तिरंगो में लिपटी में उनके गांव पहुंची तो माहौल काफी गमगीन हो गया।  शहीद का सरकारी सम्मानों के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा फोर्स और आतंकवादियों बीच हुए मुकाबले में शहीद हुए जे.सी.ओ. (जूनियर कमिशन अफसर) जसविंदर सिंह (39) जिला कपूरथला के हलका भुलत्थ में पड़ते गांव मानांतलवंडी का निवासी थे। वह इस समय पर भारतीय फौज में नायब सूबेदार के तौर पर ड्यूटी कर रहे थे।

बता दें कि शहीद जसविंदर सिंह का परिवार देश की सेवा को समर्पित है। उनके पिता हरभजन सिंह भारतीय फौज से कैप्टन रैक रिटायर्ड हैं, जिनकी मई महीने में दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी। भाई रजिंदर सिंह भी फौज में भर्ती हो कर देश की सेवा कर चुका है और हवलदार रैक से रिटायर हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page