
जालंधरः पंजाब में अब चुनावों का माहौल गर्म हो चुका है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है। सोमवार को जालंधर पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कैंट विधानसभा हलके से उम्मीदवार की घोषणा की है।
बादल ने शिरोमणि अकाली दल एवं बहुजन समाज पार्टी जालंधर कैंट विधानसभा हलके से जगबीर सिंह बराड़ को 2022 के चुनावों के लिए उम्मीदवार ऐलान किया है। बता दें कि सुखबीर बादल की मौजूदगी में जगबीर सिंह बराड़ आज फिर से अकाली दल में शामिल हुए है। सुखबीर सिंह बादल और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया आज जगबीर सिंह बराड़ के घर पहुंचे, जहां उन्होंने जगबीर बराड़ को सिरोपा पहनाकर अकाली दल में ज्वाइन करवाया। वहीं उक्त घोषणा सुखबीर बादल ने जगबीर बराड़ के निवास स्थान पर की है।