
जालंधर : पंजाब में निकाय चुनावों की लहर जारी है। वार्ड 69 में कांग्रेसी उम्मीदवार श्रीमति अंजू आशु सचदेवा की लहर दिन प्रतिदिन जोर पकड़ती जा रही है व वार्ड प्रत्येक क्षेत्र में जारी डोर टू डोर प्रचार में कांग्रेसी उम्मीदवार श्री मति अंजू आशु सचदेवा के स्वागत व सम्मान हेतु क्षेत्रवासी उमड़ रहे है।
शुक्रवार को कांग्रेसी उम्मीदवार श्री मति अंजू आशु सचदेवा ने महिलाओं की भारी गिनती के साथ न्यू गोपाल नगर,सांई दास स्कूल गोपाल नगर,फूलों वाली मार्किट सहित संघरा मोहल्ला सहित कूचा शेख प्यारा,नीवीं चक्की क्षेत्रों में डोर टू डोर प्रचार किया।
प्रचार दौरान उम्मीदवार कांग्रेसी नेत्री श्री मती अंजू आशु सचदेवा को वार्ड वासियों ने फूल मालाएं,सिरोपाय व मां भगवती की पावन चुनरियां डाल भव्य स्वागत करते हुए विजय का आशीर्वाद प्रदान किया।