Techअंतरराष्ट्रीयअमृतसरगुरदासपुरचंडीगढ़जम्मू-कश्मीरजालंधरपंजाबपटियालाराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

VISA के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार : अमेरिकी दूतावास 

नई दिल्ली (अनिल सबलोक ) राष्ट्रीय राजधानी में स्थित अमेरिकी दूतावास (US Embassy) ने कहा है कि कुछ गैर-आप्रवासी वीजा (Non-Immigrant Visa) श्रेणियों के यात्रियों को मुलाकात का निर्धारित समय लेने के लिए अच्छा खासा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि कोविड-19 (Covid-19) की वजह से उत्पन्न बाधाओं से निपटते हुए प्रकियाओं को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश हो रही है. दूतावास ने बताया कि आठ नवंबर से टीकाकरण प्रमाण के साथ नई अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा नीति के तहत भारत से अनुमानित 30 लाख वीजा धारक अमेरिका की यात्रा करने में सक्षम होंगे. दूतावास ने कहा, ‘‘हमारे मजबूत और बढ़ रहे द्विपक्षीय संबंध को और प्रगाढ़ बनाने के लिए वैध यात्रा को सुविधाजनक बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. कोविड-19 संबंधी अवरोधों से निपटते हुए हम फिर से खुद को तैयार कर रहे हैं. हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावासों में कुछ गैर-आप्रवासी वीजा श्रेणियों के यात्रियों के लिए मुलाकात के निर्धारित समय के वास्ते प्रतीक्षा समय अधिक हो सकती है.” मिशन ने धैर्य बनाए रखने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है. टीकाकरण अनिवार्यता के बारे में बताते हुए दूतावास ने कहा कि आठ नवंबर से अमेरिका जाने वाले विदेशी हवाई यात्रियों का पूरी तरह से टीकाकरण होना अनिवार्य है और विमान में बैठने से पहले टीकाकरण प्रमाण पत्र देने की भी जरूरत होगी. इसमें कुछ सीमित अपवाद शामिल किये गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page