
जालधर-फगवाड़ा हाइवे से एक बड़े हादसे का समाचार प्राप्त हुआ है। एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रही 2 युवतियों को कुचल दिया। इस हादसे में एक लड़की की मौत व एक गंभीर रुप से घायल हो गई है । मृतक की पहचान नवजोत कौर वासी धन्नोवाल बताई जा रही है। वहीं घायल ममता को रामा मंडी के आशीर्वाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां उसकी हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सफेद रंग की ब्रीजा गाड़ी नंबर पी.बी.-07 बी.डब्ल्यू. 0112 नें युवतियों को टक्कर मारी है। मौके पर पहुंची थाना जालंधर कैंट की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

इस घटना को लेकर एफ.आई.आर. दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक लड़की के परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया है।



