राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर

राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास की तरफ से कोविड दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को अहमियत देते हुए कई बार प्रोग्रामों पर रोक लगाई गई थी। इस लड़ी में डेरे की तरफ से वर्ष 2022 के अंत तक और 2023 के नए साल वाले दिन होने वाले प्रोग्रामों का रिवाईज शेड्यूल जारी कर दिया गया। सत्संग सेंटर ऑफ इंडिया के रिटायर्ड कर्नल जी.एस. भुल्लर द्वारा जारी पत्र संख्या नंबर 43, सत्संग प्रोग्राम 780 के जरिए जोनल सेक्रेटरी को-आर्डीनेटर, एरिया सेक्रेटरी, सेक्रेटरी को सूचित करके कहा गया है कि वह इन तारीखों बारे संगत तक सूचना पहुंचाएं। पत्र मुताबिक पहले तय सत्संग के बाद ब्यास में नामदान दिया जाएगा, जबकि मार्च और जुलाई में नामदान नहीं दिया जाएगा। रिटायर्ड कर्नल जी.एल. भुल्लर द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि अक्तूबर में सबसे ज्यादा प्रोग्रामों का प्रबंध होगा। इस क्रम में मार्च 20 और 27 को मुख्य डेरा ब्यास (पंजाब) में सुबह 9 बजे से सत्संग प्रोग्राम शुरू होगा।



