जालंधरपंजाबराजनीति

गौशाला संचालक धम्मा सुसाइड केस:विधायक चौधरी की भूमिका की जांच शुरू, पुष्प बाली के मोबाइल की टॉवर लोकेशन चेक होगी

गौशाला के संचालक धर्मवीर बख्शी लाइव सुसाइड केस में शुक्रवार को पुलिस ने कांग्रेसी विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। पुलिस धर्मवीर का मोबाइल फोन फाॅरेंसिक जांच के लिए भेजेगी। इतना ही नहीं, धर्मवीर के मोबाइल की एक साल की कॉल डिटेल निकलवाने जा रही है, ताकि यह साफ हो सके कि विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह, सीआईए इंचार्ज पुष्प बाली से लेकर केस में आरोपी बनाए गए सुरिंदर काला, श्रीराम मोहन और गौतम मोहन ने कितनी बार धर्मवीर को कॉल करके तंग किया था। दूसरी तरफ सीआईए इंचार्ज पुष्प बाली के मोबाइल की एक साल की टावर लोकेशन की जांच की जाएगी कि ताकि पता लग सके कि वे कितनी बार लांबड़ा गए थे।

दरअसल धर्मवीर ने आरोप लगाया था कि बाली आकर दो डंडे मार जाता था, मगर यह नहीं बताया था कि कब। जांच टीम विधायक के मोबाइल की जांच करेगी कि विधायक धर्मवीर को कॉल करते थे या फिर खुद धर्मवीर उन्हें कॉल करता था। धर्मवीर कांग्रेस पार्टी का वर्कर रहा है और उनका बेटा अभिषेक कांग्रेस पार्टी का सक्रिय यूथ नेता है। सिटी में सुबह यह चर्चा रही कि पुष्प बाली को सस्पेंड कर पुलिस लाइन भेज दिया है, मगर एसएसपी नवीन सिंगला ने कहा कि यह एक अफवाह है। एसएसपी नवीन सिंगला ने कहा कि पुलिस धर्मवीर की सुसाइड से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।

आरोप साबित हो गए तो पुलिस लेगी एक्शन, धर्मवीर के बेटे के खिलाफ आई शिकायत की हो रही इनवेस्टिगेशन : एसएसपी

29 अगस्त को सीआईए स्टाफ की पुलिस ने गांव चिट्टी के हरजीत सिंह को पिस्टल के साथ पकड़ा था। भाई की पैरवी करने सीआईए स्टाफ में आई बहन हरविंदर कौर ने कहा था कि धम्मा के बेटे अभि ने उसे कहा था कि उनके भाई का मामला रफा-दफा हो गया है। वड्डे अफसर को 4.50 लाख रुपए देने हैं। पुलिस ने हरविंदर कौर को बताया था कि हरजीत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके बाद हरविंदर कौर ने शिकायत दी थी कि वड्डे अफसर के नाम पर धम्मा का बेटा 4.50 लाख रुपए मांग रहा था। इससे पहले कि शिकायत पर पुलिस जांच शुरू कर पाती, 30 अगस्त की दोपहर धर्मवीर उर्फ धम्मा ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया था। धम्मा ने जहर पीने से पहले विधायक चौधरी

सुरिंदर सिंह, सीआईए इंचार्ज पुष्प बाली, श्रीराम मोहन सीमेंट स्टोर वाले, गौतम मोहन और संजीव काला पर आरोप लगाया था कि गौशाला खाली करवाने के लिए उसे 10-12 साल से तंग किया जा रहा है। इसलिए वह सबसे दुखी होकर जान दे रहा है। 31 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे धर्मवीर की मौत हो गई थी। पुलिस ने श्रीराम मोहन सीमेंट स्टोर वाले, गौतम मोहन और संजीव काला पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया था, मगर विवाद बढ़ता देख बाद में पुष्प बाली को नामजद किया गया था। एसएसपी ने कहा- जांच में आरोप साबित होने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मवीर के बेटे के खिलाफ आई एक शिकायत पर भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page