अमृतसरचंडीगढ़जालंधरपंजाबपटियालाराष्ट्रीयलुधियाना

3 देशों में गुरुग्रंथ की छपाई:बढ़ती मांग को देखते हुए लिया गया फैसला; प्रिंटिंग प्रेस लगाएंगे, पड़ोसी देशों में भी भेजेंगे पावन स्वरूप

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप अब जल्द ही विदेशों में भी छपने शुरू हो जाएंगे। शिरोमणि सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने बीते दिनों फैसला लिया था कि पावन स्वरूपों को कनाडा, अस्ट्रेलिया और अमेरिका में प्रिंट किया जाएगा। जिससे विदेशों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बढ़ रही मांग को पूरा किया जा सके। इस फैसले को अमल में लाने के लिए SGPC का एक दल कनाडा पहुंच चुका है, जिसने कनाडा के गुरुद्वारा साहिबों के प्रबंधकों के साथ बैठक की।

SGPC की तरफ से सीनियर मीत प्रधान सुरजीत सिंह भिट्‌टेवड, अंतरिम सदस्य मिट्ठू सिंह काहनेके, सदस्य भाई राम सिंह और मीत सचिव बलविंदर सिंह काहलवां कनाडा पहुंचे हैं। कनाडा पहुंचकर इस दल ने ब्रिटिश कोलंबिया के गुरुद्वारों के प्रबंधकों और कैलगरी के गुरुद्वारा प्रबंधकों के साथ बैठक की है।

अभी तक दल गुरु सिंह सभा सिरी, गुरु दशमेश कलचर सोसाइटी कैलगरी, गुरुद्वारा कलगीधर साहिब एब्सफोर्ट, गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादर एब्सफोर्ट के प्रबंधकों से भी मिल चुका है। भिट्‌टेवड ने कहा कि पावन स्वरूपों की छपाई के लिए जरूरी सहूिलयतें और माहौल की जरूरत है, ताकि पूर्ण मर्यादा के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छपाई का काम पूरा हो सके।

शहरों में जगह लेकर होगी छपाई

SGPC अमेरिका, अस्ट्रेलिया और कनाडा में छपाई के लिए प्रिंटिंग प्रेस स्थापित करेगा। जहां मर्यादा के साथ पावन स्वरूप प्रिंट होंगे। इन पावन स्वरूपों को छपाई के बाद मांग के अनुसार सड़क मार्ग से अगल-अलग शहरों और आसपास के देशों में भी भेजा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page