चंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहोशियारपुर

Sunny Deol House: सनी देओल का आलीशान बंगला अभी नही होगा नीलाम – बैंक ऑफ बड़ौदा ने नीलामी रोकी

कुछ दिनों से गदर-2 (GADAR-2) ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है।

इस बीच, सनी देओल (Sunny Deol) के लिए मुंबई से भी राहत देने वाली खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अभिनेता के जुहू, मुंबई स्थित बंगले को नीलामी करने के फैसले पर रोक लगा दी है। बैंक की ओर से बताया गया है कि तकनीकी खामी के कारण नीलामी रोकी गई है। इस तरह बैंक ने 56 करोड़ रुपए बकाया होने के बाद सनी देओल का बंगला (Sunny Deol Bungalow) नीलामी करने का अपना फैसला 24 घंटे के अंदर की वापस ले लिया है। खास बात यह भी है कि इस लोन पर गारंटर के रूप में धर्मेंद्र के हस्ताक्षर हैं।इससे पहले 19 अगस्त, शनिवार को बैंक के विज्ञापन से पता चला कि अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर-2 इन दिनों भले बॉक्स ऑफिस पर प्रतिदिन करोड़ों कमा रही हो, लेकिन उनका जुहू स्थित बंगला सनी विला नीलाम होने जा रहा है। इस बंगले को गिरवी रखकर सनी ने ऋण लिया था, जो वह चुका नहीं पाए हैं।सनी देओल का यह बंगला जुहू के गांधी ग्राम रोड पर है। इसमें वह रहते नहीं हैं, लेकिन इसमें सनी सुपर साउंड नाम से रिकार्डिंग एवं डबिग स्टूडियो चलता है। इसके अलावा इसमें रहने की भी शानदार जगह है।इससे पहले 19 अगस्त, शनिवार को बैंक के विज्ञापन से पता चला कि अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर-2 इन दिनों भले बॉक्स ऑफिस पर प्रतिदिन करोड़ों कमा रही हो, लेकिन उनका जुहू स्थित बंगला सनी विला नीलाम होने जा रहा है। इस बंगले को गिरवी रखकर सनी ने ऋण लिया था, जो वह चुका नहीं पाए हैं।

इस बंगले में क्या-क्या खास चीजें 

सनी देओल यह बंगला काफी आलीशान है, जिसमें पार्किंग से लेकर स्विमिंग पूल, मूवी थिएटर, हेलीपैड एरिया, गार्डन और आराम करने वाली सभी सुविधाएं हैं. यह बंगला देखने में भी काफी लग्जरी है. वहीं चारों ओर से यह प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है. 

कितने संपत्ति के मालिक हैं सनी देओल 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल के पास 120 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. वहीं इनकम की बात करें तो एक मूवी के लिए ये तकरीबन 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. हालांकि इन्होंने गदर-2 मूवी के लिए 20 करोड़ रुपये लिए हैं. 

लग्जरी कारों के शौकीन 

सनी देओल लग्जरी कारों के भी काफी शौकीन हैं. इनके पास कई आधुनिक मॉडल वाली लग्जरी कारें हैं. इसमें Range Rover, एक Porsche और एक Audi A8 जैसी बेशकीमती कारें शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page