अमृतसरकटराकपूरथलाचंडीगढ़चिंतपूर्णीजम्मूजालंधरनई दिल्लीपंजाबफिरोजपुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

SFJ आतंकी पन्नू बोला- कनाडा सिर्फ खालिस्तानियों का:हिंदू भारत वापस लौटें; 3 भारतीय दूतावास बंद करने का ऐलान, 2 वीडियो जारी किए

खालिस्तानियों के लिए हैं कनाडा की धरती

कनाडा में भारत के डिप्लोमैट को निकाले जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 2 नए वीडियो जारी किए हैं। पहले वीडियो में वह कनाडा में रह रहे हिंदुओं को धमका रहा है। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) आतंकी बोल रहा है कि हिंदुओं का देश भारत है और वह कनाडा को छोड़ कर इंडिया में लौट जाएं। कनाडा में वही सिख रहेंगे, जो खालिस्तान के समर्थक हैं।

दूसरे वीडियो में पन्नू ने कहा कि 25 सितंबर को वैंकूवर, ओटावा और टोरंटो में भारतीय दूतावास बंद कराए जाएंगे। कनाडा सरकार के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के आरोप के बाद सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने डेथ ऑफ इंडिया (भारत मुर्दाबाद) का आह्वान किया है। आतंकी पन्नू ने कहा कि 25 सितंबर को विश्व स्तर पर “डेथ टू इंडिया – बाल्कनाइज” अभियान शुरू करेंगे।

खालिस्तानियों के लिए हैं कनाडा की धरती

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि कनाडा की धरती सिर्फ खालिस्तानियों के लिए हैं। खालिस्तानी कनाडा के साथ हर समय खड़े हैं, यहां के संविधान को मानते हैं। आतंकी पन्नू ने कहा कि कनाडा के संविधान के अनुसार भी हिंदू यहां पर नहीं रह सकते हैं। उनका देश भारत है। उन्हें यहां रहने के लिए अपना धर्म बदलना होगा। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी ऐसे समय में जहर उगला है, जब दोनों देशों में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर तनातनी चल रही है।

भारतीय दूतावासों को कहा टेरर हाउस

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने विदेशों में भारतीय दूतावासों को टेरर हाउस करार दिया। पन्नू ने कहा कि विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों में हर रोज सिखों को कैसे मारना है, इसकी प्लानिंग होती है। इसके बाद विदेश में रह रहे सिखों की हत्याएं करवाई जा रही हैं। आतंकी ने कहा कि विदेशों में भारत के टेरर हाउस बंद कराए जाएंगे।

29 अक्टूबर को करवाएंगे रेफरेंडम

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारतीय दूतावास के अधिकारी संजय कुमार वर्मा को दोषी करार देते हुए कहा है कि किल इंडिया मूवमेंट के तहत कनाडा के सरी में 29 अक्टूबर को फिर से जनमत संग्रह यानी रेफरेंडम कराया जाएगा और वर्मा के खिलाफ वोटिंग करवाई जाएगी।

कनाडा से लौटाए डिप्लोमैट का नाम लीक किया गया:पंजाब कैडर के IPS अफसर, RAW में तैनाती; भारत सरकार ने सिक्योरिटी मांगी

कनाडा की संसद में PM जस्टिन ट्रूडो ने आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या का आरोप जिस अफसर पर लगाया, उसका नाम लीक कर दिया गया है। ये IPS अधिकारी पवन कुमार राय हैं। जो कनाडा में RAW के लिए काम कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक नाम का कनाडा के विदेश मंत्रालय ने ही लीक किया है। उन पर इल्जाम लगाकर कनाडा से वापस भारत लौटा दिया गया है।

खालिस्तानियों के समर्थन में क्यों कनाडा सरकार:कुल आबादी में अकेले 2.6% पंजाबी; 16 MP पंजाबी, ओंटारियो में सबसे ज्यादा 8 सांसद

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान ने दोनों देशों में तल्खी बढ़ा दी है। एक तरफ कनाडा ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के कनेक्शन के आरोप लगाए, वहीं भारत ने कनाडा के बयान को बेतुका करार देते हुए कनाडाई दूत को 5 दिन में देश से जाने के लिए कह दिया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page