अमृतसरकपूरथला / फगवाड़ागुरदासपुरचंडीगढ़जालंधरपंजाबपटियालाफिरोज़पुरराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

Rashifal 12 October 2021: करियर, आर्थिक और सेहत के नजरिए से कैसा रहेगा

मेष 
मेष राशि के जातकों के लिए अक्टूबर महीने का पूर्वार्द्ध कुछ संघर्षपूर्ण रहने वाला है। बने बनाए कार्यों में कुछ एक बाधाएं आ सकती हैं। ऐसे में सावधानीपूर्वक कार्य करें। पार्टनरशिप में काम करने वालों को धन संबंधी मामलों को सही तरीके से निबटाते हुए चलना ठीक रहेगा। इस दौरान गुप्त शत्रुओं से विशेष रूप से सावधान रहना होगा। धन सोच समझकर खर्च करें अन्यथा आर्थिक दिक्कतें आ सकती हैं। मास के उत्तरार्द्ध में धीरे-धीरे परिस्थितियां अनुकूल होने लगेंगी, जिससे आत्म-विश्वास में वृद्धि होगी। इस दौरान आर्थिक मामलों में आ रही परेशानियों पर नियंत्रण बनाए रखें, अन्यथा अधिक मुश्किल में फंस सकते हैं। किसी वरिष्ठ की मदद से संपत्ति संबंधी विवादों को सुलझाने में सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन की बात करें तो माह के पूर्वार्द्ध में कुछेक समस्याएं आ सकती हैं। ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर तनातनी हो सकती है। इस दौरान स्थिति को विवाद की बजाय संवाद से संभालने का प्रयास करें। हालांकि माह के मध्य तक हालात कुछ सामान्य हो जाएंगे और पति-पत्नी के मध्य दांपत्य सुख व सहयोग में वृद्धि होगी। इस दौरान प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। पारिवार के साथ समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। इस माह आपको अपने पेट का बहुत ख्याल रखना होगा, अन्यथा पाचन तंत्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं उभर सकती हैं। पिता की सेहत को लेकर भी मन चिंतित रहेगा। 

उपाय : मंगलवार के दिन मंगल ऋण स्तोत्र का पाठ करें। गुड़ और आटा दान करें।

वृष
यह मास आपके लिए मिलाजुला साबित होगा। माह की शुरुआत में जहां करिअर कारोबार में प्रगति होगी और बहुप्रतीक्षित प्रमोशन मिल सकता है, वहीं माह के मध्य में कार्य की अधिकता के चलते शारीरिक और मानसिक थकान दोनों ही बनी रहेगी। इस दौरान आपको महत्वपूर्ण कार्यों को निबटाते समय धैर्य और साहस को बनाए रखना होगा। साथ ही किसी के बहकावे में आकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना होगा। माह के दूसरे सप्ताह में सामाजिक क्षेत्र में नई जान-पहचान बढ़ेगी। माह के उत्तरार्ध में कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को अपने व्यवहार में सकारात्मक सुधार करने की आवश्यकता रहेगी। पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें। इस दौरान सोचसमझकर ही किसी कागज में हस्ताक्षर करें। प्रेम संबंधों की दृष्टि से माह की शुरुआत शुभ साबित होगी। विवाहित जातकों के दांपत्य जीवन में जहां खुशियां बनी रहेंगी वहीं प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। माह की शुरुआत में आप अपने जीवनसाथी या लव पार्टनर के साथ आउटिंग पर जा सकते हैं। माह के उत्तरार्ध में संतान पक्ष को लेकर कोई बड़ी चिंता सताएगी। इस दौरान छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। छोटी मोटी दिक्कतों को यदि छोड़ दें तो सेहत सामान्य रहेगी। 

उपाय : चीटियों को सूर्यास्त से पहले आटा डालें और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

मिथुन 
मिथुन राशि के जातकों के लिए सितंबर के मुकाबले अक्टूबर का महीना अधिक शुभ होने जा रहा है। इस माह की शुरुआत में ही विभिन्न स्रोतों से लाभ के योग बनेंगे। करिअर कारोबार में रही बाधाएं दूर होंगी। थोड़ा सा प्रयास करने पर ही पहले से रूके हुए कार्यों में गति आ जायेगी। माह के मध्य में उतावलेपन से बचना होगा। इस दौरान आपके विरोधी आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं, हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो पाएंगे। नौकरी करने वाले लोगों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की कोशिश करनी चाहिए। इस दौरान कार्यों में सफलता के लिए आपको हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी करना होगा। भूमि भवन के क्रय विक्रय का निर्णय खूब सोच समझकर लें। इस माह की शुरुआत में आपके प्रेम संबंधों में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। किसी महिला मित्र की मदद से गलतफहमियां दूर होंगी और लव पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होंगे। दांपत्य सुख में वृद्धि होगी। निजी जीवन में दूसरों के अनावश्यक हस्तक्षेप से बचें। अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित रखें और ईश्वर साधना आराधना में अपना मन लगाएं। 

उपाय : बुधवार के दिन किसी किन्नर को हरे रंग के वस्त्र और साज श्रृंगार का समान दान करें। गणपति की प्रतिदिन साधना आराधना करें। 

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए अक्टूबर मास की शुरुआत अत्यंत शुभ साबित होगी। माह के प्रारंभ में ही नौकरीपेशा लोगों को मनचाहा प्रमोशन या फिर तबादला होने की संभावना है। व्यापार से जुड़े लोगों का बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आयेगा। आय के नये स्रोत बनेंगे। इष्ट मित्रों के सहयोग से कोई रूका हुआ कार्य बन सकता है। हालांकि आपको अपनी व्यक्तिगत मान प्रतिष्ठा को लेकर हमेशा सजग रहना होगा। माह के मध्य में लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। इस दौरान आपको अपनी वाणी पर पूरा नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं। आपको इस माह अपनी सेहत के साथ मां की तबीयत का भी पूरा ख्याल रखना होगा। शरीर के जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। माह के उत्तरार्ध में संपत्ति खरीदने या बेंचने की योजना बन सकती है। कोई भी बड़ा निर्णय लेते समय किसी वरिष्ठ की राय लेना न भूलें। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी और लव पार्टनर के साथ आपसी तालमेल बढ़िया होगा। दांपत्य जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी। सगे संबंधियों के साथ सकारात्मक व्यवहार बढ़ेगा। 

उपाय : बृहस्पतिवार के दिन मंदिर में ब्राह्मण को भोजन, वस्त्र व दक्षिणा सहित दान करें। हल्दी या पीले चंदन का तिलक लगाएं।

सिंह 
सिंह राशि के जातकों के लिए अक्टूबर का महीना सौभाग्य के नये दरवाजे खोलने जा रहा है। माह की शुरुआत में ही विदेश से जुड़े कार्य करने वालों को किसी बड़ी योजना में काम करने का अवसर मिल सकता है या लाभ का कोई नया स्रोत बनेगा। इस दौरान घरवालों के साथ सामंजस्य ओर सहयोग बढ़ेगा। सुख सुविधाओं पर धन खर्च हो सकता है। वाहन सुख की प्राप्ति भी हो सकती है। माह के मध्य में परिवार के साथ कोई बड़ा धार्मिक कार्य संपन्न कर सकते हैं। यदि आप कोई जमीन या मकान खरीदना या बेचना चाहते हैं तो इसके लिए माह का उत्तरार्ध का समय ज्यादा बेहतर रहेगा। इस दौरान अपने निकटतम सहयोगियों के साथ तालमेल बनाए रखें। व्यवसाय में कार्यरत लोगों को सामान्य लाभ होने के योग बनेंगे। सेहत संबंधी समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका शीघ्र ही समाधान करने की कोशिश करें। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए आगे बढ़ें नहीं तो प्रेम की डोर में गांठ पड़ सकती है। पारिवारिक समस्याओं को एक एक करके सुलझाते हुए आगे बढ़े और जीवनसाथी के लिए समय जरूर निकालें। 

उपाय : रविवार के दिन प्रातः काल सूर्योदय के समय तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें रोली, अक्षत डालकर सूर्य को अर्घ्य दें।

कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए यह माह काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। माह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको कूटनीति से काम करते हुए अपने कार्य को सिद्ध करने का प्रयास करना होगा। कुल मिलाकर अपनी कार्यशैली में परिवर्तन करने की कोशिश करें। लोगों के बहकावे में आकर कोई बड़ा निर्णय न लें और अपने आप पर पूरा भरोसा रखें। कला जगत से जुड़े लोगों को आलस्य छोड़ अवसर का पूरा लाभ उठाना होगा, अन्यथा चीजों के हाथ से निकल जाने पर पछताने के सिवा कुछ भी नहीं बचेगा। इस माह दांपत्य जीवन में आ रही कुछेक समस्याओें को आपको शांत मन से सुलझाना होगा। माह के मध्य में आपको चीजों को स्पष्ट रखने और किसी भी भ्रम से बचने की आवश्यकता है। हालांकि माह उत्तरार्ध में स्थितियां आपके अनुकूल हो जाएंगी और पति पत्नी के बीच सामंजस्य बढ़ने लगेगा। प्रेम संबंधों में पहले से चली आ रही दुविधाएं समाप्त होंगी। एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा। सेहत संबंधी समस्याओं को भूलकर भी नजरंदाज न करें। नशे आदि से दूर रहें और प्रतिदिन व्यायाम और ध्यान करें। धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने से भी मन को शांति मिलेगी। 

उपाय : गौशाला में गायों को हरा चारा दान दें और प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करें। 

तुला
तुला राशि के जातकों को अक्टूबर माह के पूर्वार्ध में अधिक सतर्क और सकारात्मक रहने की आवश्यकता रहेगी। माह की शुरुआत में ही गुप्त शत्रु आपकी योजनाओं को विफल करने की साजिश रच सकते हैं। आपको किसी भी कठिन चुनौती से पार पाने के लिए स्वयं की बुद्धि और रणनीति पर भरोसा करना चाहिए। साथ ही साथ आपको अपनी रणनीति को गुप्त भी रखना होगा। माह के मध्य में कठिन परिश्रम करने पर ही सफलता के योग बनेंगे। इस दौरान आपके भीतर आत्मविश्वास की कमी रहेगी और आप कोई भी बड़ा निर्णय लेते समय कुछ भ्रमित रहेंगे। ऐसे कोई बड़ा फैसला किसी शुभचिंतक की सलाह पर ही करें या फिर उसे कुछ समय के लिए टाल दें। किसी योजना में बड़ी पूंजी लगाने का रिस्क लेने से बचें। इस माह आपके प्रेम संबंधों को किसी की नजर लग सकती है। सिंगल जातकों को मनचाहा प्रेम इस दौरान नहीं मिलेगा और इसके लिए आपको काफी प्रयास करना पड़ सकता है। जो लोग पहले से प्रेम संबंध में हैं उनकी लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो सकती है। हालांकि माह के तीसरे सप्ताह तक कुछ हद तक आपसी मतभेद दूर हो जाएगा और एक बार फिर आपका लव पार्टनर आपकी ओर आकर्षित होने लगेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता को बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। 

उपाय : मंगलवार के दिन गायों को गुड़ खिलाएं और सुंदरकांड का पाठ करें।

वृश्चिक 
वृश्चिक राशि के जातकों को इस माह की शुरुआत में आलस्य छोड़ सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का प्रयास करना होगा, तभी कार्यों में मनचाही सफलता मिलने के योग बनेंगे, अन्यथा बने बनाए काम भी अटक सकते हैं। कारोबारियों का बाजार में फंसा धन निकलने में कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं। किसी बड़े मामले को कोर्ट कचहरी से बाहर सुलझा लेने में ही फायदा रहेगा। माह के दूसरे सप्ताह में भाई-बहनों या फिर मित्रों के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो सकती है। इस दौरान नए दोस्तों के चक्कर में पुराने दोस्तों की उपेक्षा करने की बिल्कुल भूल न करें। माह के मध्य में एक बार फिर समय करवट लेगा और आपको कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और जूनियर्स दोनों की मदद मिलेगी। किसी मित्र के सहयोग से आय के नये स्रोत बनेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को माह के उत्तरार्ध तक कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि इस दौरान लंबी दूरी की यात्रा से बचें। यदि बहुत जरूरी हो तो यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान आदि का विशेष ध्यान रखें क्योंकि इस दौरान आप मौसमी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। ऐसे में खान-पान और अपने शरीर का विशेष ख्याल रखें। इस माह विपरीत लिंग के प्रति आपका आकर्षण बढ़ेगा। मनचाहे जीवनसाथी या लव पार्टनर को पाने का ख्वाब पूरा हो सकता है। प्रेम संबंधों पर परिजन शादी की मुहर लगा सकते हैं। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और जीवनसाथी के साथ हंसी खुशी पल बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे। 

उपाय : बंदरों को केले खिलाएं और प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना करें।

धनु
धनु राशि के लिए अक्टूबर का महीना काफी भागदौड़ वाला रहेगा। इस माह आपको कई जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए आगे आना होगा। माह की शुरुआत आपके लिए संघर्षयुक्त रह सकती है। इस दौरान परिजनों के साथ मतभेद उभरने से परेशानियां बढ़ सकती हैं। सामाजिक मान प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहें। पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें। भूमि भवन से संबंधित मामलों को किसी वरिष्ठ की मदद से सुलझाने का प्रयास करें। ऐसा करने पर आपको देर से ही सही सफलता अवश्य मिलेगी। माह के मध्य में युवाओं का अधिकांश समय मौज मस्ती में बीतेगा। यह समय उच्च शिक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए शुभ नहीं होगा। उनकी पढ़ाई में बाधाएं आ सकती है। सेहत संबंधी दिक्कतों के चलते भी आपकी अध्ययन कार्य बाधित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में मन लगाकर ईमानदारीपूर्वक कार्य करें। व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को नीतिगत रूप से निर्णय लेने से लाभ मिलेगा। सेहत की दृष्टि से इस मास में धनु राशि के जातकों को शारीरिक थकान या कमजोरी और अनिद्रा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंधों में सोच समझकर कदम उठाएं अन्यथा बदनामी के शिकार हो सकते हैं। दूसरों के बहकावे में आने से बचें। जीवन के कठिन समय में जीवनसाथी का साथ बना रहेगा। पति-पत्नी के मध्य परस्पर सुख सौहार्द बढ़ेगा। 

उपाय : शनिवार को चीटियों को सूजी में बूरा मिलाकर दान दें। मंगलवार और शनिवार के दिन विशेष रूप से सुंदरकांड का पाठ करें। 

मकर
मकर राशि के जातकों के लिए अक्टूबर का महीना मिलाजुला साबित होने वाला है। माह की शुरुआत कुछ अधिक संघर्षपूर्ण रहेगी। इस दौरान कई बनते हुए कार्य अटक सकते हैं। इष्ट, मित्रों के साथ तालमेल न बैठ पाने के कारण मन खिन्न रहेगा। आफिस में किसी के साथ फ्लर्ट या फिर लूज टॉक करने से बचें, अन्यथा आपकी बात को कोई मिर्च मसाला लगाकर तिल का ताड़ बना सकता है। इस दौरान परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को एकाग्र मन से अपनी तैयारी करनी होगी। पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोडा बहुत राहत भरा रह सकता है। हालांकि इस दौरान भी आपको रुपये पैसे के मामलों में अत्यंत सावधानी बरतनी होगी। कार्यक्षेत्र में किसी भी कागज पर साइन करने से पहले उसे जरूर एक बार ठीक से पढ़ लें। प्रेम संबंध हो या फिर दांपत्य जीवन किसी भी प्रकार का अपने मन में ईगो लाने से बचें। यदि एक कदम पीछे जाकर दो कदम आगे जाने की संभावना बने तो नि:संकोच रूप ऐसा करें। जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी बिल्कुल न करें। पिता की सेहत इस माह आपके लिए बड़ी चिंता का विषय रह सकती है। माह के आखिरी सप्ताह में आपको अप्रत्याशित रूप से कॅरिअर या कारोबार में प्रगति देखने को मिल सकती है। इस दौरान सत्ता पक्ष से भी लाभ के योग बनेंगे। 

उपाय : शनिदेव से संबंधित चीजों का दान करें और शनिवार के दिन विशेष रूप से पीपल पर जल चढ़ाएं और उसकी परिक्रमा करें। 

कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए अक्टूबर माह मिश्रित फलयुक्त रहेगा। मास के पूर्वार्द्ध में परिस्थितियां कुछ अनुकूल रहेंगी। पहले से रूके हुए कार्य बनने के योग बनेंगे। हालांकि उत्तरार्द्ध में आपका अपने लक्ष्य को पाने के लिए संघर्ष बढ़ सकता है। बहरहाल, माह के दूसरे सप्ताह में सामाजिक क्षेत्र में नई जान-पहचान बनेगी। करिअर कारोबार में अप्रत्याशित रूप से मनचाही प्रगति होगी। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों का अटका हुआ प्रमोशन मिल सकता है। इस दौरान सुख सुविधाओं की चीजों पर जेब से अधिक धन खर्च हो सकता है। माह के मध्य में आपको अपने व्यवहार और वाणी दोनों पर नियंत्रण रखना होगा। इस दौरान आपको अभिमान और क्रोध करने से बचना होगा, अन्यथा आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। प्रेम संबंधों की दृष्टि से माह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा चुनौती भरा रह सकता है। इस दौरान कोई तीसरा व्यक्ति आपके और लव पार्टनर के बीच दरार डालने की कोशिश कर सकता है। विवाहित जातकों के लिए भी यह समय बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। इस दौरान जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। इस दौरान अपने जीवनसाथी की सेहत के साथ आपको अपनी सेहत का भी विशेष ख्याल रखना होगा, अन्यथा अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। 

उपाय : शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें और किसी दिव्यांग व्यक्ति को काला कंबल या फिर खाने पीने की वस्तुएं दान करें।

मीन
मीन राशि के जातकों के लिए अक्टूबर माह की शुरुआत ठीक ठाक रहेगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का सहयोग मिलेगा और आप अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करने में कामयाब रहेंगे। इस दौरान सेहत लगभग ठीक ही रहेगी। कार्यों में मिलने वाली सफलता से मनोबल में वृद्धि होगी। धार्मिक कृत्यों में अधिक रूचि बढ़ेगी जिससे मानसिक शांति का अनुभव होगा। माह के दूसरे सप्ताह में आप परिवार के साथ किसी तीर्थयात्रा पर भी निकल सकते हैं। माह के मध्य में किसी भी व्यक्ति पर आंख मूंदकर विश्वास करने से बचें और कोई भी बड़ा फैसले अचानक लेने की बजाय खूब सोच समझकर लें। मास के उत्तरार्ध में आपको अपनी जीवनशैली सही रखनी होगी अन्यथा सेहत खराब हो सकती है। इस दौरान मौसमी बीमारियों से बचने की जरूरत रहेगी। कोई पुराना रोग भी उभर सकता है। इस माह प्रेम संबंधों को लेकर बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। किसी छोटी सी बात पर आपके रिश्ते में दरार आ सकती है। इस माह भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय या फिर कोई वादा करने से बचें, अन्यथा बाद में परेशानी में पड़ सकते हैं। पति पत्नी के बीच परंस्पर प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा। 

उपाय : प्रतिदिन भगवान लक्ष्मीनारायण की साधना करें और केसर का तिलक लगाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page