अमृतसरकपूरथला / फगवाड़ागुरदासपुरचंडीगढ़जालंधरपंजाबपटियालाराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

Punjab Police officers Transfer: सुखचैन सिंह गिल बने जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर, लुधियाना में नौनिहाल सिंह और अमृतसर में विक्रमजीत दुग्गल होंगे सीपी

जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर अब सुखचैन गिल को महानगर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। सरकार ने 28 आईएएस और 13 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

जालंधर। पंजाब सरकार ने जालंधर, लुधियाना और अमृतसर के पुलिस कमिश्नरों सहित 41 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। अभी तक जालंधर के पुलिस कमिश्नर रहे गुरप्रीत सिंह भुल्लर की जगह अभी तक अमृतसर के पुलिस कमिश्नर रहे सुखचैन सिंह गिल को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। सरकार ने वीरवार शाम  28 आईएएस और 13 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईपीएस गुरप्रीत सिंह भुल्लर को अब DIG लुधियाना रेंज लगाया गया है।

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल को रूपनगर रेंज का IG लगाया गया है। नौनिहाल सिंह लुधियाना के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। अमृतसर में विक्रमजीत दुग्गल पुलिस कमिश्नर होंगे, वे अब तक पटियाला रेंज के DIG थे। इनके अलावा 13 जिलों के एसएसपी भी बदले गए हैं। 

आईपीएस स्वपन शर्मा को संगरूर का एसएसपी बनाया गया है। वहीं, एसएसपी संगरूर विवेक शील सोनी को एसएसपी रूपनगर बनाया गया है। अभी तक एसएसपी रूपनगर रहे अखिल चौधरी को पंजाब पुलिस मुख्यालय चंडीगढ़ भेजा गया है। अभी तक एसएसपी फतेहगढ़ साहिब रहीं आईपीएस अमनीत कौंडल को एसएसपी होशियारपुर की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब आईपीएस डी सुझरविजी को अमृतसर कमिश्नरेट में ज्वाइंट सीपी बनाया गया है। 

वहीं, अभी तक लुधियाना रूरल एसएसपी रहे आईपीएस चरनजीत सिंह को एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब बनाया गया है। तरनतारन के एसएसपी आईपीएस ध्रुमन एस निंबाले को इसी पद पर मोगा भेजा गया है। आईपीएस भगीरथ सिंह मीणा को एसएसपी बरनाला बनाया गया है। आईपीएस गुरदयाल सिंह अब लुधियाना रूरल के एसएसपी होंगे। एसएसपी मोगा आईपीएस हरमनबीर सिंह गिल का तबादल एसबीएस नगर के एसएसपी के रूप में कर दिया गया है। आईपीएस अजय मलूजा को बठिंडा का एसएसपी बनाया गया है। आईपीएस अश्वनी कपूर बटाला के एसएसपी होंगे। आईपीएस राजपाल सिंह फिरोजपुर के एसएसपी होंगे।

अभी तक बरनाला के एसएसपी रहे पीपीएस संदीप गोयल को अब फतेहगढ़ साहिब का एसएसपी बनाया गया है। पीपीएस ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन तरनतारन के एसएसपी होंगे।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page