Punjab Farmers Protest: नेशनल हाईवे पर किसान; जालंधर में रामा मंडी, कपूरथला चौक, गुरु नानकपुरा, किशनपुरा चौक में भारी जाम
किसानों के धरने के कारण जालंधर में जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति है। तड़के से जारी बारिश ने हालात और भी खराब कर दिए हैं। छोटी सड़कों से लेकर हाईवे तक पर बारिश का पानी जमा हो गया है। वाहन अब कीचड़ और पानी में भी फंसने लगे हैं।

जालंधर। तीन दिन से जारी किसानों के धरने के चलते जहां हाईवे पर वाहनों का आवागमन अवरुद्ध है, वहीं दूसरी तरफ शहर के भीतर भी वाहन ट्रैफिक जाम में फंस कर रह गए हैं। रविवार तड़के से जारी बारिश ने स्थिति को और भी खराब कर डाला है। छोटी सड़कों से लेकर हाईवे तक पर बारिश का पानी जमा हो गया है और जाम से जूझ रहे वाहन अब कीचड़ और पानी में भी फंसने लगे हैं। हालात यह हो गए हैं कि शहर के बाहर निकल पाना भी एक चुनौती बनकर रह गया है।
बीएसएफ चौक और पीएपी चौक में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई है और मात्र कारों को ही निकलने की अनुमति दी जा रही है। इस वजह से वाहनों का लंबा जाम लग गया है। रामा मंडी चौक से पीएपी फ्लाईओवर के ऊपर से वाहनों का प्रवेश बंद है। भारी वाहन गुरु नानक पुरा रोड से डायवर्ट किए गए हैं, जिसकी वजह से पूरा गुरु नानक पुरा रोड जाम पड़ा हुआ है। पठानकोट एवं अमृतसर की तरफ से आ रहे वाहनों को शहर के भीतर मोड़ा जा रहा है, जिस वजह से किशनपुरा चौक में भारी भरकम जाम लगा हुआ है।
जालंधर के कपूरथला चौक पर रविवार को लगा जाम। किसानों के धरने के कारण पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतर गई है।

ट्रैफिक बीते तीन दिन से ही शहर के भीतर फंसा हुआ नजर आ रहा है और वाहनों को मात्र एक से दूसरी तरफ मोड़ा ही जा रहा है, लेकिन सुगमता से बाहर निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं सुझाया जा रहा है। राखी का दिन होने की वजह से सड़कों पर पहले ही भारी रश था ऊपर से बारिश ने स्थिति को और भी बिगाड़ डाला है। धरने पर बैठे किसानों की तरफ से राखी बांधने जा रही बहनों के वाहनों को निकलने की अनुमति देने की सूचना मिलते ही सड़कों पर दो पहिया वाहन चालकों का भारी-भरकम रश आ गया, जिसकी वजह से बीएसएफ चौक पीएपी चौक से लेकर रामा मंडी चौक में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। लम्मा पिंड चौक, पठानकोट चौक एवं शहर के भीतर कई स्थानों पर जाम जैसी स्थिति बनी हुई है। हालात यह है कि ट्रैफिक जाम में से निकलने के लिए वाहनों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

लुधियाना, अमृतसर और चंडीगढ़ वाले दें ध्यान, जालंधर से गुजरने पर ये रूट करें इस्तेमाल
जालंधर। महानगर में गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों रोड और रेल ट्रैफिक जाम कर दिया है। इसके बावजूद रक्षाबंधन से पहले प्रशासन ने डायवर्जन के साथ विभिन्न रूटों पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी है। अगर आप को चंडीगढ़ से अमृतसर या अमृतसर से चंडीगढ़ जाना है। अमृतसर और जालंधर से लुधियाना की तरफ जाना है तो केवल वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करके ही पहुंच सकते हैं। ऐसे में किसी भी परेशानी से बचने के लिए इन रूटों का इस्तेमाल करें। अगर हाईवे की तरफ जाएंगे तो मुश्किल में पड़ जाएंगे।
चंडीगढ़ से अमृतसर
– चंडीगढ़ से अमृतसर जाते समय फगवाड़ा के होशियारपुर रोड से होते हुए वाया आदमपुर व जालंधर होकर आगे बढ़ सकते हैं।
अमृतसर से चंडीगढ़
– अमृतसर से चंडीगढ़ जाते समय जालंधर से आदमपुर होकर फगवाड़ा के होशियारपुर रोड से चंडीगढ़ की तरफ आगे जाया जा सकता है
लुधियाना आने-जाने के लिए ये रास्ता
अमृतसर और जालंधर से लुधियाना की तरफ जाने के लिए जंडियाला के अलावा नकोदर होकर आगे जा सकते हैं। वहीं, लुधियाना की तरफ से जालंधर व अमृतसर जाने के लिए नकोदर के अलावा जंडियाला से होकर आगे जा सकते हैं।
इन रूटों पर बस सेवा बहाल
पंजाब रोडवेज ने इस बीच कई रूटों पर बस सेवा बहाल कर दी है। जालंधर से अमृतसर व तरनतारन, जालंधर से पठानकोट, जालंधर से बटाला और जालंधर से होशियारपुर के बस सर्विस शुरू हो चुकी है। इन स्थानों पर जाने के लिए शहीद-ए-आजम इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसें पकड़ी जा सकती हैं।
बस स्टैंड पर हो सकती है भारी भीड़
ट्रेनें बंद होने के कारण बस स्टैंड पर आपको भारी भीड़ का सामना करना पड़ सकता है। शनिवार को हालात इतनी खराब हो गई थी कि चंडीगढ़ और दिल्ली की एसी बसों में यात्रियों को स्टूल लगाकर बिठाना पड़ा था। शनिवार को सबसे ज्यादा किल्लत दिल्ली और चंडीगढ़ की ही बसों की सामने आई थी।



