
जालंधर : महानगर में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश में वार्ड 69 में हुए जलभराव के कारण ड्रेनेज व्यवस्था प्रभावित हुई वही कई जगह सड़के,रोडगलियां टूट गई व सीवरेज गटर भी धस गए। गुरूवार बाद दोपहर बारिश थमते ही पार्षद हरसिमरन रौणी की मिहनत सदका नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और हालात का जायजा लेने के लिए वह खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वार्ड के सभी सीवरेज के गटरो की पुनः रिपेयर करबाई गई व स्ट्रीट लाईटें भी ठीक करबाई गई। पार्षद हरसिमरन रौणी ने कहा कि महानगर में सुप्रसिद्ध सिद्ध बाबा सोडल मेला 6 सितंबर को होने के कारण वार्ड 69 से गुजरने बाले मेला मार्ग पर भी टूटी सड़को पर पैच वर्क व सफाई प्रबंध सुचारू करबाए जा रहे है ताकि मेले में आने बाले श्रद्धालुओ को मुश्किलों को सामना न करना पड़े व प्रशासन ने अब सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं ताकि भविष्य में लोगों को इस तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

बरसात बंद होते ही वार्ड 69 के अंतर्गत आते क्षेत्र गोपाल नगर,ब्रिज नगर,सत नगर में सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त करबाती पार्षद हरसिमरण रौणी।



