Techचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीतिराष्ट्रीयहोशियारपुर

पंजाब में गरजे PM मोदी:कहा – रिमोट कंट्रोल से चलती है कांग्रेस सरकार; AAP शराब ठेका खुलवाने की एक्सपर्ट; अकाली दल ने अन्याय किया-अगली बार जालंधर में श्री देवी तालाब मंदिर स्थित माँ त्रिपुरमालिनी दरबार में माथा टेकूंगा इस दफा प्रशासन ने सुरक्षा प्रबंधो की बजह से हाथ खड़े कर दिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालंधर में पहली चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से लेकर अकाली दल तक को नहीं बख्शा। पीएम ने कहा कि पंजाब की सरकार को दिल्ली में बैठा परिवार रिमोट कंट्रोल से चलाता है। आम आदमी पार्टी को उन्होंने गली-मोहल्लों में शराब ठेके खुलवाने का एक्सपर्ट बताया। अकाली दल को लेकर पीएम ने कहा कि उन्होंने भाजपा का डिप्टी सीएम नहीं बनाया। इस रैली में पीएम के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिअद संयुक्त के प्रधान सुखदेव ढींढसा भी मौजूद रहे।

स्टेज पर लोगों का अभिवादन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्टेज पर लोगों का अभिवादन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कांग्रेस को पाप की सजा मिल रही है

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने खुद कबूल किया कि कैप्टन सरकार को हम नहीं भारत सरकार से चला रही थी। पंजाब में कांग्रेस सरकार को दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से एक परिवार चलाता है। वह संविधान की परवाह नहीं करते। उन्होंने कहा कि पाप का घड़ा जब भरता है तो फूटता भी है। कांग्रेस को इसकी सजा मिल रही है। आज उनकी अपनी ही पार्टी बिखर रही है। कांग्रेस के लोग ही अपने नेताओं की पोल खोल रहे हैं। आपस में लड़ रहे लोग पंजाब को स्थिर सरकार कैसे दे पाएंगे।

PM मोदी को सम्मानित करते भाजपा नेता
PM मोदी को सम्मानित करते भाजपा नेता

AAP ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए

पीएम ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि गली-मोहल्ले में शराब ठेके खुलवाने के एक्सपर्ट हैं। पंजाब को इनसे सतर्क रहना होगा। यह पंजाब को नशा माफियाओं के हवाले करना चाहते हैं। यह वही लोग हैं, जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांग रहे थे। पाकिस्तान के सुर में सुर मिला रहे थे।

बादल ने अपने बेटे को डिप्टी CM बनाया

पीएम मोदी ने अकाली दल पर हमला बोलते हुए कहा कि कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ। भाजपा का डिप्टी सीएम बनना चाहिए था। मनोरंजन कालिया को डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया। इसकी जगह प्रकाश सिंह बादल ने अपने बेटे को बना दिया। हमने पंजाब के हित को देखते हुए इसे मंजूर किया।

रैली में मौजूद भाजपा समर्थक
रैली में मौजूद भाजपा समर्थक

पंजाब ने मुझे रोटी खिलाई

PM ने कहा कि पंजाब से मेरा भावनात्मक जुड़ाव रहा है। पंजाब ने मुझे तब रोटी खिलाई, जब मैं एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर गांव-गांव भटकता था। पंजाब ने मुझे इतना कुछ दिया कि मैं इसका कर्ज उतारने के लिए जितनी सेवा करूं, उतना ही और मेहनत करने का मन करता हूं। मेरी यह सेवा नवां पंजाब बनाने की मुहिम से जुड़ गई है।

नवां पंजाब -भाजपा दे नाल है

पीएम ने कहा कि पंजाब में NDA की सरकार बनने जा रही है। नया पंजाब कर्ज से मुक्त और अवसरों से युक्त होगा। नए पंजाब में हर गरीब भाई-बहन को सम्मान और उचित भागीदारी मिलेगी। भ्रष्टाचार और माफिया के लिए जगह नहीं होगी। कानून का ही राज होगा। इसलिए पंजाब का नया नारा ‘नवां पंजाब – भाजपा दे नाल’ है।

सुरक्षा पर फिर घेरा – मंदिर जाना चाहता था, पुलिस-प्रशासन ने हाथ खड़े किए

मैं रैली के बाद श्री देवी तलाब मंदिर में माता के दर्शन करना चाहते थे। यहां की पुलिस और प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि हम बंदोबस्त नहीं कर सकते। आप हेलिकॉप्टर से ही चले जाईए। मैं दोबारा जरूर आऊंगा और मां के चरणों में सिर झुकाकर रहूंगा।

कांग्रेस के युवराज के लिए मेरा भी हेलिकॉप्टर रोका गया

CM चरणजीत चन्नी का हेलिकॉप्टर रोके जाने के मुद्दे पर अप्रत्यक्ष तरीके से पीएम ने कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि जब मैं गुजरात का सीएम था और पीएम का उम्मीदवार बनाया गया तो प्रचार के लिए पठानकोट आया था। मुझे हिमाचल दौरे पर जाना था। तब कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की वजह से मेरा हेलिकॉप्टर नहीं उड़ने दिया गया। उन्हें सत्ता का इतना घमंड था।

रैली को संबोधित करते कैप्टन अमरिंदर सिंह
रैली को संबोधित करते कैप्टन अमरिंदर सिंह

कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- नरेंद्र मोदी मजबूत प्रधानमंत्री

रैली में पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि ऐसा समय कभी-कभी आता है, जब देश को कोई तगड़ा इंसान मिले। आज नरेंद्र मोदी के तौर पर देश को ऐसा नेता मिला है। उन्होंने कड़े कदम उठाए हैं। कैप्टन ने कहा कि हमारा पहला मकसद सुरक्षा है। पंजाब के साथ पाकिस्तान बॉर्डर सटा हुआ है। चीन भी उससे गठजोड़ कर रहा है और अफगानिस्तान में भी तालिबान आ गया है। जिसे भी भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे में इस देश को मजबूत प्रधानमंत्री के बगैर नहीं संभाला जा सकता। कैप्टन ने कर्जे का मुद्दा भी उठाया कि जब तक केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नहीं चलती, 4 लाख करोड़ के कर्जे में डूबे पंजाब को नहीं उबारा जा सकता। कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि मेरा भाजपा, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ मेरा प्यार है। मुझे कोई एतराज नहीं। जिसे जो कहना है कहता रहे।

रैली को संबोधित करते शिअद संयुक्त के प्रधान सुखदेव ढींढसा
रैली को संबोधित करते शिअद संयुक्त के प्रधान सुखदेव ढींढसा

मोदी हमेशा पंजाब के हित की बात करते हैं, इसलिए साथ जुड़े

रैली को संबोधित करते हुए शिअद संयुक्त के प्रधान सुखदेव ढींढसा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के साथ इसलिए हैं क्योंकि वह हमेशा पंजाब के हित की बात करते हैं। पंजाब के हालात बुरे हैं। इंडस्ट्री पलायन कर चुकी है। पंजाब पर 5 लाख करोड़ कर्जा चढ़ चुका है।

स्टेज पर कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद हैं। इससे पहले वह वर्चुअल रैली कर चुके हैं। वह 16 फरवरी को पठानकोट और 17 फरवरी को अबोहर में भी रैली करेंगे।

रैली में जुटी भीड़
रैली में जुटी भीड़

इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम
PM की सुरक्षा को लेकर इस बार पंजाब सरकार पूरी तरह सतर्क रही। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से बॉर्डर सटा होने की वजह से पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग ने आर्मी की भी मदद मांगी। आर्मी से बम डिटेक्शन और डिस्पोजल टीम की मांग की गई ।

वहीं, ड्रोन के खतरे को देखते हुए भी संबंधित इक्विपमेंट्स लगाने को कहा गया । सभी अफसरों को कह दिया गया  कि PM के लिए ब्लू बुक के हिसाब से सुरक्षा की जाए। वहीं, जालंधर, पठानकोट और फाजिल्का के DC को पूरे इंतजाम देखने को कहा गया । रैली स्थल पर 3 ADGP तैनात रहे।

5 जनवरी को PM का काफिला फिरोजपुर में फ्लाई ओवर पर फंस गया था। इस सुरक्षा चूक के बाद वह बिना रैली में बोले वापस लौट गए। SC की बनाई कमेटी इसकी जांच कर रही है।
5 जनवरी को PM का काफिला फिरोजपुर में फ्लाई ओवर पर फंस गया था। इस सुरक्षा चूक के बाद वह बिना रैली में बोले वापस लौट गए। SC की बनाई कमेटी इसकी जांच कर रही है।
PM मोदी से मुलाकात करते डेरा ब्यास के मुखी
PM मोदी से मुलाकात करते डेरा ब्यास के मुखी

डेरा ब्यास के मुखी से की मुलाकात, पंजाब में 12 सीटों पर असर
पंजाब दौरे से पहले PM ने डेरा ब्यास के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मुलाकात की। इस डेरे का माझा और मालवा में 12 सीटों पर असर है। खासकर अमृतसर, जालंधर, पटियाला, मुक्तसर, फाजिल्का समेत कुछ शहरी सीटों पर डेरे के श्रद्धालुओं का वोट बैंक है। इस वजह से इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page