
जालंधर : मीडिया कर्मी रवि गिल द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकुशी करने के मामले के बाद शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। दरअसल गत दिवस मीडिया पोर्टल चलाने वाले रवि गिल ने संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया था, जिसके एवज में आज पूरे शहर में रोष की चिंगारी भड़क उठी है।
गुस्से में आए लोगों ने शहर के ज्योति चौक के आसपास दुकानें बंद करवाई जा रही है। रवि गिल ने अपने सुसाइड नोट में कई लोगों का जिक्र किया था, जिनके खिलाफ पुलिस ने कड़ा एक्शन ले लिया है। बेशक पुलिस 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है तथा आरोपियों की पहचान कीर्ति गिल, शुभम गिल, साजन नरवाल और रजोश कपिल के रूप मे हुई है, जिन पर शिकंजा कस दिया गया है।
बता दें कि कल दोपहर से ही मीडिया कर्मी रवि गिल गायब था जिसके फोन भी बंद थे लेकिन उसके दोस्तों को जब उसकी लोकेशन का पता लगा तो वह तुरंत होटल पहुंचे और आखिरी सांसें गिन रहे रवि गिल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। रवि गिल के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपनी पूर्व पार्टनर एवं करीबी साथी महिला के नाम समेत एक पत्रकार, महिला साथी के भाई और एक अन्य युवक पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक महिला के साथ मिल कर सांझा टी.वी. नाम से पोर्टल चलाना शुरू किया था। शादीशुदा रवि गिल की उस महिला के साथ नजदीकियां बढ़ी लेकिन बाद में दोनों अनबन हो गई थी। महिला अपना पोर्टल चलाने लगी थी। रवि गिल के भाई राम गिल ने बताया कि कुछ समय से महिला मीडिया कर्मी, एक पत्रकार, महिला का भाई और एक अन्य युवक रवि गिल को झूठे केस में फंसाने की धमकियां दे रहे थे और उसकी एवज में उससे 10 करोड़ रुपए मांग रहे थे। इसी के चलते रवि परेशान था।