
जालंधर : DAV यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार भी इसके चर्चा में आने का कारण यूनिवर्सिटी की Convocation ही है। Dav की 13 वर्ष बाद पहली बार इसी 10 सितम्बर को होने वाली Convocation रद्द होने की हास्यास्पद खबर है। हालांकि, इस आयोजन के पोस्टपोन होने का आधिकारिक तौर पर कोई पुष्ट कारण नहीं बताया गया है लेकिन विश्वस्त सूत्रों के अनुसार Convocation के तय चीफ गेस्ट द्वारा यूनिवर्सिटी की कथित अनियमततायों के कारण फंक्शन में आने से इंकार किया जाना है।
सूत्रों के अनुसार यूनिवर्सिटी द्वारा आम पब्लिक में इस आयोजन के रद्द होने का कारण 20-G का आयोजन और DAV कमेटी के प्रधान का अस्वस्थ होना बताया जा रहा है, लेकिन वास्तव में यूनिवर्सिटी को UGC के नियमों के तहत अप्रूवल नहीं मिलना मुख्य कारण बताया गया है। खैर, DAV यूनिवर्सिटी के लिए यह समय एक बार फिर फजीहत से भरा साबित हुआ है। DAVU का काबिल समझा जाने वाला प्रशासन एक बार फिर नाकाबिल साबित हुआ है।