Jalandhar- सेठ हुक्म चन्द एस.डी.पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर की नवनियुक्त प्रिंसिपल श्रीमती ममता बहल ने संभाला पदभार

Jalandhar- सेठ हुक्म चन्द एस.डी. पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर की नवनियुक्त प्रिंसिपल श्रीमती ममता बहल ने पदभार संभाल लिया।
इस अवसर पर स्वागत समारोह का आयोजन स्कूल प्रबन्धक कमेटी के प्रधान श्री नरेश कुमार बुधिया ने की अध्यक्षता में किया गया व उनके साथ स्कूल प्रबन्धक कमेटी वरिष्ठ उपप्रधान श्री विनोद दादा, सह प्रबन्धक श्री सतीश चंद्र दादा,संयुक्त सचिव श्री रमन बुधिया ,श्री प्रवीन दादा,श्री प्रमोद चोपड़ा, श्री डी.के. जोशी सुश्री अनुराधा कालिया, श्रीमती मंजू अरोड़ा, श्रीमती किरन अरोड़ा, श्रीमती अमिता खन्ना ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रिंसीपल श्रीमती ममता बहल ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्होंने पहले बतौर एक अध्यापक अब प्रिंसीपल के तौर पर शहर के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षाविदों के मार्गदर्शन में काम करेंगी व स्कूल को शिक्षा जगत में सर्वोच्च मुकाम पर पहुंचना ही उनका लक्ष्य रहेगा।