
Jalandhar : विधानसभा चुनावों के जालंधर सैंट्रल हल्के के उम्मीदवार श्री मनोरंजन कालिया ने एडवोकेट प्रमोद कश्यप एडवोकेट परमजीत कश्यप को भाजपा में शामिल करते हुए कहा कि शिक्षित वर्ग से भाजपा के साथ साथ देश की स्थिति भी मजबूत होगी।
एडवोकेट प्रमोद कश्यप एडवोकेट परमजीत कश्यप ने भाजपा का कमल थामते हुए जालंधर सैंट्रल से भाजपा उम्मीदवार श्री मनोरंजन कालिया को विजय हेतु शुभकामनांए प्रदान की व चुनावों में उनको पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की व कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व भाजपा द्वारा किए जा रहे कार्य देश को वास्तविक सोने की चिड़ीया बनाएगें।
Adv.Parmod Kashyap,-Adv. Paramjit Kashyap bro. Jalandhar
9464000786