Jalandhar सिटी पुलिस की शहर में बुलडोजर कार्रवाई:CIA मुलाजिमों पर गोलियां चलाने वाले मुख्यारोपी का घर गिराया, साथियों पर जल्द होगी कार्रवाई
Sanjeev.Shelly

जालंधर में 25 जनवरी (शनिवार) को रेड करने गई जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम पर गोलियां चलाने वाले धरमिंदर के घर पर आज पुलिस ने बुलडोजर चला दिया। आरोपी को वारदात के कुछ दिनों बाद सीआईए की पुलिस पार्टी द्वारा की गिरफ्तार कर लिया गया था।जिनके खिलाफ थाना रामामंडी में बीएनएस की धारा 221, 132, 109 और आर्म्स एक्ट की धारा 25-27-54-59 के तहत केस दर्ज किया था। आरोपी ने पुलिस पार्टी पर कई गोलियां चलाई थी। किसी मुलाजिम को गोली तो नहीं लगी, मगर वैसे दो मुलाजिम उक्त वारदात में जख्मी हुए थे।
मामले में 9 आरोपियों के नाम थे शामिल
सीआईए स्टाफ के मुलाजिम एएसआई गुरविंदर सिंह के बयानों पर रामामंडी के बलदेव नगर के रहने वाले धरमिंदर पुत्र मोहन लाल, जैमल नगर के रहने वाले शेखर पुत्र मोहन लाल, लम्मा पिंड निवासी आकाश सहोता उर्फ कालू, धनकिया मोहल्ला के रहने वाले करण कुमार उर्फ कन्नी रवि कुमार पुत्र राजिंदर कुमार निवासी मोहल्ला बलदेव नगर, मनीष पुत्र विक्रम निवासी विनय नगर, शिष्य, रित्ताई, मथु निवासी बलदेव नगर सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। धरमिंदर केस में मुख्यारोपी था। जिसके चलते उसके खिलाफ सिटी पुलिस की टीम ने ये कार्रवाई की।
मामला, जिसमें पुलिस ने एक्शन लिया
सीआईए स्टाफ के एएसआई गुरविंदर सिंह ने कहा था कि साथी एएसआई बलकार सिंह सहित अन्य मुलाजिम रेड के लिए गए थे। ये रेड थाना भार्गव कैंप में दर्ज आर्म्स एक्ट की एफआईआर को लेकर की गई थी। इसे लेकर जब रेड करने टीम पहुंची तो पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया गया था।
आरोपियों ने पुलिस पार्टी को देखकर उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी थी। आरोपियों ने हेड कांस्टेबल ललित कुमार पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। जिसमें मुलाजिम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोगों को एकत्रित होते देख आरोपी हथियार लेकर मौके से फरार हो गए थे।