Jalandhar – रवि गिल सुसाइड मामला – 3 गिरफ्तार – चौथा आरोपी अभी भी फरार, PAP चौेक पहुंचे CP चाहल बोले जल्द गिरफ्त में होगा चौथा नामजद…

जालंधर : पत्रकार रवि गिल सुसाइड केस में 3 नामज़द लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है, जिसके बाद पीएपी चौक से धरना उठा लिया गया है।
पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने मौक़े पर पहुँच कर रवि गिल के परिजनों व समर्थकों को पकड़े गए 3 आरोपियों को अपने फ़ोन पर दिखा दिया है जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने PAP चौक में प्रदर्शन फिलहाल खत्म कर दिया। चौथे नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर ने सुबह तक का समय मांगा है। बताया जा रहा है कि स्व. रवि गिल के अंतिम संस्कार से कुछ ही मिनटों पश्चात उक्त 3 आरोपी फ़ेसबुक पर लाईव हुए थे, जिन्हें लोकेशन ट्रेस कर लुधियाना में गिरफ़्तार कर लिया जो सभी फ़िलहाल अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं।
मीडिया कर्मी रवि गिल सुसाइड मामले में आरोपियों की नई वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है।
दरअसल रवि गिल की हत्या मामले में शामिल तीनों आरोपी कीर्ति गिल, उसके भाई व एक अन्य गोरा ने फेसबुक पेज पर लाइव होकर एक वीडियो वायरल की है, जिसमें वे अपने आपको बेकसूर बताते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आरोपियों ने कुछ नशीला पदार्थ जैसा कुछ खाया हुआ है, जिससे कि वीडियो में उनसे अच्छी तरह से बोला भी नहीं जा रहा और उल्टियां मारते नजर आ रहे हैं। तीनों आरोपी कीर्ति गिल, उसका भाई व एक अन्य गोरा लुधियाना के एक रोड पर लाइव हुए हैं। उनका कहना है कि पुलिस बेशक उनकी कॉल डिटेल चैक कर ले कि हमने रवि गिल को कितना ह्रास किया है। महिला कीर्ति गिल का कहना है कि न ही तो उसने 10 करोड़ की मांग की थी। महिला का कहना है कि उन पर जो इल्जाम लगाए जा रहे हैं, वे सभी बेबुनियाद हैं। महिला का कहना है कि पुलिस मेरा रिकार्ड चैक करे और मेरा फोन भी चैक कर ले। उनका कहना है कि हमारा इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि उसने क्यों सुसाइड किया। गोरा का कहना है कि कीर्ति को काफी कुछ उल-जलूल बोला गया था तथा धमकियां दी गई थीं। महिला का कहना है कि उसका तलाक भी उसके करके नहीं हुआ है। उसका पहले से तलाक का केस चल रहा था। वहीं उक्त वीडियो के वायरल होने के बाद दूसरी तरफ रवि गिल के परिजनों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है तथा शहर में पड़ते खालसा कालेज फ्लाईओवर को पूरी तरह से जाम कर दिया है। दरअसल पुलिस द्वारा झूठ बोले जाने के बाद संस्कार करवाने के बाद पीड़ित परिवार अब थाना नई बारादरी के बाहर धरने पर बैठ गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने उन्हें कहा था कि कीर्ति और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन जब कीर्ति अपने भाई और अन्य के साथ फेसबुक लाइव हुई तो पता लगा कि पुलिस ने उनसे झूठ बोला है।
Jalandhar – रवि गिल सुसाइड मामले में परिजन प्रदर्शन कर व PAP हाइवे जाम कर बोले – पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी बाबत झूठ बोल कर करबाया अंतिम संस्कार…
जालंधर : रवि गिल के परिजनों को झूठ बोल कर संस्कार करवाने के बाद पीड़ित परिवार अब थाना नई बारादरी के बाहर धरने पर बैठने के साथ साथ व पीएपी हाईवे भी जाम कर दिया गया है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने उन्हें कहा था कि कीर्ति और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन जब कीर्ति अपने भाई और अन्य के साथ फेसबुक लाइव हुई तो पता लगा कि पुलिस ने उनसे झूठ बोला है। रवि के भाई थाना 4 के प्रभारी मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने आरोपियों को दिखाने की बात कह कर थाने बुला लिया लेकिन आरोपी नहीं दिखाए गए इसके बाद रवि ने अपने समर्थकों को इक्ट्ठा किया और थाना नई बारादरी के बाहर धरना लगा दिया। राम गिल का कहना है कि जब तक थाना 4, थाना नई बारादरी और एसीपी सेंट्रल को सस्पेंड नहीं किया जाता तब तक वह धरना नहीं उठाएंगे। थाना नई बारादरी के बाद अब खालसा कालेज फ्लाईओवर जाम कर दिया गया है।