Jalandhar में युवती के अश्लील फोटो ससुरालियों को भेजे:मलेशिया रह रहे युवक ने बनाई फेक आईडी, लुधियाना की महिला मित्र ने दिया साथ
Sanjeev.Shelly

पंजाब के जालंधर में एक 25 साल की युवती की फेक आईडी से उसकी कुछ अश्लील फोटोज ससुरालियों को भेज दी गई। जिससे 25 साल की पीड़िता की इज्जत का हनन हुआ। इसे लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने पीड़िता के बयानों पर एक महिला और विदेश में रह रहे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।पुलिस ने जालंधर की रहने वाली पीड़िता के बयानों पर आरोपी पाई गई लुधियाना की रहने वाली नेहा पत्नी रमन और विदेश मलेशिया के रहने वाले विशाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 354-सी, 506, 507, 509, 120-बी और आईटी एक्ट की धारा 66-आई, 67, 67-ई के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पीड़िता बोली- आरोपियों ने उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल किया
पुलिस को दिए गए बयानों में पीड़िता ने कहा- आरोपियों ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर उसकी फेक आईडी बनाई। जिसके बाद आरोपियों ने कुछ फोटोज को गलत ढंग से इस्तेमाल कर उक्त फोटो पीड़िता के ससुराल वालों को भेज दिए। जिससे आरोपियों ने पीड़िता के रिश्ता खराब करने की कोशिश की। इस मामले में जब पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
जांच में लुधियाना की नेहा (शादीशुदा) और मलेशिया में रहने वाले विशाल का नाम सामने आया। पुलिस ने मामले में बीते दिन केस दर्ज कर लिया। केस दर्ज किए जाने की पुष्टि थाना बस्ती बावा खेल के एसएचओ गुलशन कुमार ने की है। उन्होंने कहा- मामले में आगे की जांच की जा रही है।