
जालंधर: शहर के पॉश इलाकों में स्पा सैंटर के नाम पर चल रहा गंदा धंधा लगातार जारी है। पुलिस शहर में स्पा सेंटरों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इस बीच अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है एडीसीपी आदित्य द्वारा शहर के मशहूर स्पा सेंटर में छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि एडीसीपी ने आदित्य ने एक गुप्त टीम बनाई थी जिसके द्वारा ‘विल्ला स्पा सेंटर’ जोकि पिम्स अस्पताल के नजदीक है में रेड की गई। इस दौरान कईयों को काबू किया गया है।
वर्णनीय है कि शहर के पॉश इलाकों में स्पा सैंटर के नाम पर चल रहा गंदा धंधा लगातार जारी है। पी.पी.आर. में स्पा सैंटर की आड़ में चल रहे इस गंदे धंधे को लेकर प्रकाशित समाचारों के बाद प्रशासन हरकत में आया तथा उक्त स्पा सैंटर को बंद करवा दिया, लेकिन अब शहर में कुछ और स्पा सैंटर तेजी से फलने-फूलने लगे हैं, जिसका एक ताजा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित ताज रैस्टोरैंट के सामने स्थित एक स्पा सैंटर का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला की तरफ से साफ तौर पर यह बात जाहिर की जा रही है कि इन सैंटरों में किस तरह का काम चल रहा है। वायरल वीडियो में मास्क लगाए एक महिला सैंटर के रिसैप्शन पर बैठी है तथा वह ग्राहक से मोल भाव करती दिख रही है। महिला के पीछे ‘स्पा विल्ला’ का लोगो भी लगा है।
”अतिरिक्त सेवाओं” के अलग से चार्जिज
इस दौरान यह बात सामने आई है कि महिला की तरफ से साफ तौर पर कहा जा रहा है कि उनकी तरफ से 1000 रुपया लिया जाएगा, जो सिर्फ मसाज की फीस है। इसके अलावा जो भी ”सेवाएं” आप चाहते हो, उसके बदले में जो भी चार्जिज होंगे, वह अंदर कैबिन में जाकर लड़की ही बताएगी। महिला यह कहती साफ सुन रही है कि ”बॉडी” लड़की की है तो चार्जिज भी वही बताएगी।
दो अलग-अलग दिन का है वीडियो
हैरानी की बात है कि इस वीडियो में रिसैप्शन का एक शॉट है और उसके बाद कैबिन के अंदर का भी शॉट साफ दिखाई दे रहा है, जिसमें रिसैप्शन पर बैठी लड़की ही बाद में ग्राहक को सेवाएं देती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो अलग-अलग दिन का है।
सैंटर पर संकट आते ही सक्रिय हो जाता है नेता
जानकार बता रहे हैं कि इस स्पा सैंटर को एक कथित छुटभैया नेता का आशीर्वाद हासिल है। वैसे कहने वाले तो यह भी कहते हैं कि स्पा का मालिक ही उक्त नेता है। कुछ दिन पहले सैंटर पर जब रेड हुई तब भी यह युवक पुलिस वालों के साथ समझौता की कोशिश करता दिख रहा था। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि इस छुटभैया नेता के दम पर ही स्पा चल रहा है, वरना दिल्ली से आकर यहां पर एक गंदे धंधे को चलाना और फैलाना किसी आम महिला के वश की बात नहीं है।
विवादों में रहता है छुटभैया नेता
सूत्र बताते हैं कि यह नेता अकसर पैसों की देनदारियों को लेकर विवादों में रहता है। इसके कुछ देनदारियों के मामले ‘पंजाब केसरी’ के पास भी पहुंचे हैं, जिसके बारे में फिलहाल जांच चल रही है। खुद को गौ रक्षक बताने वाला यह नेता कुछ गौ तस्करों के भी संपर्क में बताया जाता है, जो फिलहाल जांच का विषय है।
प्रबंधक नहीं दे पाए उचित जवाब
इस पूरे मामले में स्पा सैंटर के प्रबंधकों से फोन पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन कोई भी उचित जवाब नहीं मिला। इसके अलावा अगर स्पा सैंटर की तरफ से कोई प्रबंधक अपना पक्ष रखना चाहता है तो वह संपर्क कर सकता है।