
जालंधरः अगर आपका भी खाता पंजाब एंड सिंध बैंक में हैं तो जरा संभल कर। दरअसल, उक्त बैंक अब नीलाम होने वाला है।ऐसे में अगर आपका इस बैंक में खाता है तो जल्दी से बंद करवा ले नहीं तो आप भी किसी परेशानी में फंस सकते है।
क्या है मामला
मामला मॉडल टाऊन स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक का है। शिकायतकर्त्ता कुलविंदर सिंह के अनुसार साल 2011 में उसका Current Account थ, जिसमें करीब 32 लाख रुपए थे। इस दौरान बैंक ने ये सारा पैसा किसी ओर विभाग को दे दिया। कुलविंदर सिंह द्वारा कई बार अपने पैसे को लेकर शिकायत की गई लेकिन उसकी कहीं भी नहीं सुनवाई हुई। इस कदम के बाद कुलविंदर सिंह कोर्ट में पहुंचे। आज इस केस में कुलविंदर सिंह की जीत हुई है। कोर्ट ने इस बैंक की निलामी के आदेश दे दिए है, जो 14 फरवरी को हो जाएगा।