
जालंधर : शहर में एक थाना मुंशी पर जानलेवा हमला होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि थाना नं. 6 के मुंशी सतपाल पर कुछ कार सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। घायल मुंशी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां वह उपचाराधीन हैं।
अस्पताल में दाखिल मुंशी का कहना है कि वह गत दिवस अपनी बाइक से नरेंद्र सिनेमा के पास से गुजर रहा था तो एक कार में सवार युवक गाड़ी को इधर-उधर घुमा रहे थे, जिसके बाद उसने उनको सही तरीके से कार चलाने के लिए कहा तो गुस्से में आए कार सवार युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान आजाद पुत्र गोरख गुप्ता निवासी गांव नूरपुर, सुखविंद्र सिंह पुत्र हरजिंद्र सिंह, विक्रमजीत सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी कलानौर के रूप में हुई है, जबकि चौथे आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है सूत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार इसी संदर्भ में पुलिस द्वारा चार युवको को गिरफ्तार कर लिए जाने की सूचना प्राप्त हुई है।