अमृतसरचंडीगढ़जम्मूजालंधरनई दिल्लीपंजाबराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

Jalandhar – तैयारियां पूर्ण – श्री बांके बिहारी भागवत प्रचार समिति द्वारा साई दास स्कूल की ग्राऊंड में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा से 10 सितंबर को होगा शुभारंभ – दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक श्री शीतल विज को दिया निमंत्रण-विश्व विख्यात भागवत कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य गौरव कृष्ण महाराज करेंगे 11 सितंबर से 17 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा

Shri Banke Bihari Bhagwat Prachaar Samiti

जालंधर : श्री बांके बिहारी भागवत प्रचार समिति (रजि.) की ओर से 11 से 17 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का अयोजन साई दास स्कूल की ग्राऊंड में किया जा रहा है। इस होने वाली कथा में मुख्यतिथि आमंत्रित करने के लिए दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक श्री शीतल विज को प्रधान सुनील नैय्यर, उप प्रधान एडवोकेट उमेश ओहरी, विशेष सलाहकार महेश मखीजा, संजय सहगल, राहुल बाहरी, भूपिंदर बिल्ला ने निमंत्रण भेंट किया।

तैयारियो संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान सुनील नैय्यर, उप प्रधान एडवोकेट उमेश ओहरी, विशेष सलाहकार महेश मखीजा, संजय सहगल, राहुल बाहरी, भूपिंदर बिल्ला ने बताया कि 11 सितंबर से शुरु हो कर 17 सितंबर तक रोज 5 से 9 बजे तक सांई दास स्कूल ग्राउंड पटेल चौक में आरंभ होने वाली इस कथा में कथा वाचक विश्व विख्यात भागवत कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य गौरव कृष्ण महाराज कथा करने के लिए पधार रहे है। उन्होने बताया कि कथा को लेकर तैयारिया अरंभ हो चुकी है और साईदास स्कूल की ग्राऊंड में वाटर फ्रूफ टैंट लगने आरंभ हो चुके है। प्रधान सुनील नैय्यर, उप प्रधान एडवोकेट उमेश ओहरी, विशेष सलाहकार महेश मखीजा, संजय सहगल, राहुल बाहरी, भूपिंदर बिल्ला ने बताया कि कथा के दौरान आने वाले भक्तों के लिए राज्यभर से 20-25 हजार प्रभू भक्तो के आने की संभावना है और उनके बैठने के लिए इंतजाम पुरी तरह से होंगे। उन्होने बताया कि कथा के पहले कलश यात्रा 10 सितंबर को शाम 4 बजे श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड़ से आरंभ होकर साई दास स्कूल की ग्राऊंड तक निकाली जाएगी। उन्होने बताया कि 11 सितंबर को कथा के पहले दिन की शुरुआत श्री गणोश आदि देव पूजन कर श्री मद्भागवत माहात्मय कथा व मंगलाचरण शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक, 12 को नारद व्यास सम्वाद पांडव चरित्न व श्री शुकदेव आगमन, 13 को कपिल देवहूति संवाद व ध्रुव चरित्न, 14 को प्रहलाद चरित्न, भगवान वामन अवतार श्री राम अवतार व श्री कृष्ण जन्म, 15 को श्री कृष्ण बाल लीला, मारवन चोरी व गिरिराज पूजा, 16 को महारास कथा, श्री कृष्ण मथुरा गमन उद्धव चरित्न, श्री रु क्मणी विवाह महोत्सव व 17 को श्री सुदामा चरित्न, नवयोगेश्वर संवाद, परीक्षित मोक्ष कथा विश्रम व फूल होली महोत्सव होगा। इस कथा में सह यजमान रिम्पी नैय्यर, सुनील नैय्यर, उत्सव यजमान ज्योति अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, पूनम अरोड़ा, मधु सूदन अरोड़ा, रेनू शर्मा, राजिंदर शर्मा, रेनुका चौधरी, यशपाल चौधरी, डा. अंजु शर्मा, डा. विकास शर्मा, रोजी गुप्ता, दविंदर गुप्ता, मीनू तुंगल, पवन कुमार, माला तलवाड़, मनोज तलवाड़, कनिका तलवाड़, चेतन तलवाड़ के रुप में शामिल रहेगें। उन्होने बताया कि इस कथा को लेकर तैयारिया लगभग पुरी हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page