
जालंधर: जालंधर से ‘आप’ के लोकसभा एम.पी. सुशील रिंकू से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि एम.पी. सुशील रिंकू का फेसबुक पेज हैक हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर स्वयं लाइव होकर दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शाम करीब साढ़े पांच बजे किसी शरारती तत्व के द्वारा उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मेरे फेसबुक पेज के माध्यम से किसी भी तरह की कोई डिमांड करे, किसी तरह का मैसेज करे या कोई गलत कमेंट करे तो उसे सीरियस न लें। बता दें कि इस संबंध में एम.पी. रिंकू द्वारा पुलिस को भी शिकायत दे दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसी घटिया हरकत करने वालों का पता लगा लिया जाएगा।