Jalandhar – उपचुनाव : पंजाब सरकार सी.एम परिवार सहित व आम आदमी पार्टी के विधायकों पर बरसे भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल…जालंधर के ही एक विधायक की फेसबुक पर खोली सांठगांठ की पोल…

*https://www.facebook.com/share/v/1L5dSaiJ8uznHUKz/?mibextid=oFDknk*
जालंधर उपचुनाव में 9 दिन बाकि बचे है व आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा उम्मीदवार पर रोजानी हो रही छींटाकशीं के बाद पूर्व विधायक व भाजपा के जालंधर वैस्ट से उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फेसबुक पर लाईव होकर पंजाब सरकार पर कथित रूप से आरोप दागते हुए कहा कि सीएम की पत्नी व बहन को जालंधर का ही एक मौजूदा विधायक करोड़ो रूपये देने का दावा करता है व उसकी आढ़ में वह कोलोनाईजरों,दड़ा-सट्टा – नशाखोरी करने बालो को शैल्टर देता है। जिसके पूर्ण सबूत वह जालंधर सीपी को दे चुका है व सीएम हाऊस तक भी पहुंचाने के बावजूद कोई कार्रवाई नही की जा रही व सीएम की आर्मी के 91 विधायको द्वारा शीतल अंगुराल पर विमिन्न प्रकार से हफ्ता वसूली के आरोप लगाए जा रहे है। शीतल अंगुराल ने सीएम मान से ओपनली जनसभा में आमना सामना करने का चैलेंज देते हुए कहा कि अगर सीएम ने चैलेंज न कबूला तो वह पांच जुलाई को जनता के दरबार मे सभी सबूतों को रख कर पंजाब सरकार का असली चेहरा दिखाएगें। फेसकुक लाईव दौरान शीतल अंगुराल ने जालंधर के विधायक की कुछ ऑडियों भी चला कर अपने सबूतों की जानकारी जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया है अब देखना यह है कि शीतल अंगुराल 5 जुलाई को कौन सा राजनिति विस्फोट करके अपने चैलैंज को नया आयाम देते है।