Independence Day 2021: जालंधर में कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने फहराया तिरंगा, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
रविवार सुबह श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने तिरंगा फहराकर शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी। उन्होंने शहर के लोगों के लिए कई सौगातों की घोषणा भी की।

महानगर में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार सुबह श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने तिरंगा फहराकर शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी। मंत्री ओपी सोनी ने कहा कि जिले में 50 करोड़ रुपये से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। बस्तिआत क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था को सुचारू करने के लिए 120 करोड़ पर दिए जाएंगे। इसके अलावा, स्वतंत्रता सेनानियों को 9400 रुपये पेंशन दी जाएगी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जल सप्लाई को लेकर जालंधर में 35 करोड़ रुपए पर अलग से दिया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डी.सी. घनश्याम थोरी,सांसद संतोख सिंह चौधरी, विधायक राजिंदर बेरी, बावा हैनरी, परगट सिंह, सुशील कुमार रिंकू सहित अन्य कौंसलर व चेयरमैन उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह दौरान जिला प्नशासन द्वारा नायब तहसीलदार मनोहर लाल,तहसील सहायक नरेश कौल,,कानुनगो नरेश कुमार पटवारी अश्वनी बाटा,शिशभ अरोड़ा,मिस नीरज,जोगा सिहं,जालंधर इमप्रूवमैंट ट्रस्ट एक्सीएन जसबंत सिंह को सराहनीय कार्य हेतु प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
ढाई हजार पुलिस मुलाजिम सुरक्षा में लगे, सीसीटीवी वैन मुस्तैद
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में 1300 और देहात में 1200 पुलिस मुलाजिम सुरक्षा में तैनात किए गए। गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम से लेकर शहर के हर कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की कड़ी नजर रही। शनिवार और रविवार को पूरे जिले में सारे अधिकारी खुद फील्ड में रहे। सारे कार्यक्रमों के लिए विशेष सुरक्षा दस्ते तैनात किए गए व शहर व देहात में अलग-अलग सीसीटीवी वैन घूमती रही ।



