
जालंधर : आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के गत दिनों रजिस्ट्रार बदले जाने के बाद नए उप-कुलपति (वाइस चांसलर) की तलाश भी तेज हो गई थी। जिसको मकडीया द्वारा प्रकाशित किया गया था। इसी कड़ी में गत बुधवार को मौजूद उप-कुलपति डॉ. अजय शर्मा को विदायगी भी दे दी गई है।
सूत्रों के अनुसार 3 नाम नए उप-कुलपति के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिए गए है। इनमें सबसे पहले आइकेजी पीटीयू में बतौर डीन कार्य कर चुके सीबी जॉन है जोकि मौजूदा पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (चंडीगढ़) में कार्यरत हैं। इनके अतिरिक्त दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर में कार्यरत वीके पॉल तथा टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में कार्यरत ओंकार सिंह शामिल है। अगले हफ्ते तक उक्त 3 नामों में से 1 नाम पर मुख्यमंत्री मोहर लगा गवर्नर को अधिसूचना हेतु भेज सकते हैं।



