जालंधर के डेरा सचखंड बल्लां पहुंचे नए CM चरणजीत सिंह चन्नी, संत निरंजन दास से लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी के बुधवार को डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुए। इससे पहले सीएम के स्वागत के लिए डेरे में तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

जालंधर। पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बुधवार को डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुए। उन्होंने दोपहर करीब 1 बजे डेरे में पहुंच संत निरंजन दास का आशीर्वाद लिया। यहां उनके आगमन की सुबह से प्रतीक्षा की जा रही थी। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता मौजूद थे। इससे पहले अमृतसर पहुंचे सीएम चन्नी श्री हरमंदिर साहिब में भी नतमस्क हुए थे।
इस मौके पर चन्नी ने कहा कि अगर गुरु जी का आशीर्वाद हो और परमात्मा की कृपा हो तो सभी सुख मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का अहसानमंद हूं, जिन्होंने मुझे राज्य की कमान सौंप कर इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर जालंधर से कांग्रेसी सांसद संतोख चौधरी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि मैं गुरु जी का धन्यवाद करने आया हूं क्योंकि मुझ पर गुरु जी की रहमत हुई है। यहीं से मुझे आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि मैं श्री संत बाबा निरंजन दास जी का धन्यवादी हूं। इस मौके पर चन्नी ने कहा कि अगर हमें जमीन मिलेगी तो हम गुरु रविदास का बड़ा सैंटर स्थापित करेंगे। यह सैंटर डेरे की सरप्रस्ती पर चलेगा, जिसमें गुरु जी की बाणी, उसका विश्लेषण होगा। साथ ही उन्होंने इसके लिए 10 साल के खर्चे का प्रबंध सरकार की तरफ से करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि अगर गुरु जी की कृपा हो तो गरीब के माथे पर भी तिलक लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गरीब तबके से मुझे यह बड़ा पद दिया गया है। उन्होंने इस मौके पर 100 करोड़ रुपए की लागत से बाबा अम्बेदकर साहिब का म्यूजियम तैयार करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसमें बाबा साहिब की सोच, संघर्ष, जीवन, पढाई, संविधान बारे बताया जाएगा। उन्होंने धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं गुरु जी का धन्यवादी हूं कि मुझे पंजाब की कमान संभालने का मौका मिला।
बता दें कि पंजाब की सामाजिक-राजनीति ताने-बाने में डेरा सचखंड बल्लां का प्रमुख स्थान है। दोआबा में बड़ी संख्या में डेरे के अनुयायी हैं। चरणजीत सिंह चन्नी से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद भी कई बार डेरे में पहुंच संत निरंजन दास जी का आशीर्वाद लेते रहे हैं।



