Punjab Farmers Protest: धरना जारी रहेगा या उठेगा, चंडीगढ़ में मंत्री रंधावा के साथ 12 बजे बैठक में होगा तय
पंजाब सरकार ने समस्या का समाधान करने के लिए किसान नेताओं को रविवार को बातचीत करने का न्यौता दिया है। बैठक पंजाब भवन चंडीगढ़ में दोपहर 12 बजे होगी। बैठक में सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा प्रधानगी करेंगे।

जालंधर। किसानों की गन्ने का न्यूनतम मूल्य बढ़ाने तथा बकाया राशि देने की मांग शनिवार को भी पूरी नही हुई। गन्ना कमिश्नर मौके पर नहीं पहुंचे और दूसरे दिन भी गांव धन्नोवाली के बाहर नेशनल हाईवे पर रेलवे फाटक पर किसानों का धरना जारी रहा। धरने की वजह से रेल व सड़क मार्ग पर ट्रैफिक बाधित हुआ और लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा। पंजाब सरकार ने समस्या का समाधान करने के लिए किसान नेताओं को रविवार को बातचीत करने का न्यौता दिया है। बैठक पंजाब भवन चंडीगढ़ में दोपहर 12 बजे होगी। बैठक में सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा प्रधानगी करेंगे। इस बैठक पर निर्भर करेगा कि किसानों का धरना जारी रहता है या उठता है।
डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि किसानों के साथ श्रृंखलाबद्ध तरीके से बातचीत के बाद समस्या का समाधान करने के लिए चंडीगढ़ में बैठक रखी गई है। रविवार को किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात के लिए सहमति व्यक्त की है। चंडीगढ़ में हो रही बैठक में एसीएस (विकास) अनिरुद्ध तिवाड़ी , गन्ना कमिश्नर तथा कृषि विभाग के डायरेक्टर मौजूद होंगे।
बैठक में 12 किसान नेताओं के भाग लेने की उम्मीद
किसानों की ओर से बैठक में बातचीत करने के लिए प्रतिनिधि मंडल में बलबीर सिंह राजेवाल, जगजीत सिंह डल्लेवाल, मनजीत सिंह राय, बलविंदर सिंह मल्लीनंगल, जंगबीर सिंह चौहान, बलविंदर सिंह राजू औलख, सुखपाल सिंह, कुलदीप सिंह वजीदपुरा, बलदेव सिंह सिरसा, कुलवंत सिंह संधू, हरिंदर सिंह लक्खोवाल तथा मुकेश चंद्र सहित 12 किसान नेताओं की बैठक में भाग लेने की उम्मीद है।
किसानों ने दी टोल प्लाजा घेरने की चेतावनी
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के अधिकारों को लेकर वचनबद्ध है। राज्य सरकार की ओर से गन्ना किसानों को 94 फीसदी अदायगी पहले ही की जा चुकी है और शेष जल्द ही की जाएगी। उन्होंने किसानों के चल रहे आंदोलन को खत्म करने के लिए बैठक एक उचित कदम है। मांगे नही हुई पूरी तो मंगलवार से राज्य के सभी टोल प्लाजा पर रास्ते होंगे बंद किसानों ने दूसरे दिन भी उनकी मांग पूरी होने को लेकर संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी है।
बीकेयू दोआबा के प्रधान मनजीत सिंह राय ने कहा कि शुक्रवार को जिले के डीसी और पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को उनके साथ बैठक की थी। उन्होंने शनिवार को समस्या का समाधान करने के लिए शनिवार को गन्ना कमिश्नर की धरना स्थल पर आने व बैठक करवाने की बात कही थी। पूरा दिन बीतने पर भी गन्ना कमिश्नर नही पहुंचे। शाम को जिला प्रशासन की ओर से रविवार को सरकार बैठक के दौरान समस्या का समाधान नही करती है तो मंगलवार से पूरा पंजाब किया जाएगा। मंगलवार से किसान ट्रैक्टर ट्रालियां टोल प्लाजा पर खड़ी कर रास्ते बंद कर देंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य मुकेश चंद्र ने बताया कि सरकार जानबूझ कर समस्या का समादान नही कर रही है। भविष्य में किसानों का रवैया सख्त होगा और लोगों को भी परेशानियों से जूझना पड़ेगा।



