जालंधरपंजाब

यूनाइटेड मीडिया क्लब जालंधर ने पूरा किया 1 साल; मेयर राजा, विधायक बेरी व रिंकू, डीसी, सीपी ने रिलीज किए आईडी कार्ड व स्टिकर

यूनाइटेड मीडिया क्लब जालंधर ने अपने गठन का एक वर्ष पूरा कर लिया है। होटल इंद्रप्रस्थ में आयोजित क्लब के वार्षिक कार्यक्रम में मेयर जगदीश राजा विधायक राजिंदर बेरी और सुशील रिंकू डीसी घनश्याम थोरी सीपी डा. सुखचैन सिंह गिल और क्लब सदस्यों ने हिस्सा लिया।

जालंधर। यूनाइटेड मीडिया क्लब जालंधर का पहला वार्षिक समागम क्लब के प्रधान सुक्रांत सफरी की अध्यक्षता और पेट्रन मनोज त्रिपाठी, अश्विनी खुराना, चेयरमैन सुनील रुद्रा, महासचिव मदन भारद्वाज और सीनियर उपप्रधान टिंकू पंडित की देखरेख में होटल इंद्रप्रस्थ में आयोजित किया गया। समागम में विधायक राजिंदर बेरी, विधायक सुशील रिंकू, डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी, पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल, मेयर जगदीश राजा, डीसीपी इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह, यूथ कांग्रेस लीडर काकू आहलूवालिया, डीएसपी पलविंदर सिंह, होटल व्हाइट स्टोन रेजिडेंसी के ओनर अजय चतरथ, डा. बलराज गुप्ता, समाज सेवक अश्विनी बाटा, अल्फा हाकी पूजा एंटरप्राइजेज से नितिन महाजन और जतिन महाजन, इंडस्ट्रियलिस्ट पंडित ललित कुमार कपिल, होटल सेखों ग्रैंड के ओनर बलदेव सुमन चौहान, उद्योगपति रचिन गुप्ता, गायक हरप्रीत सिंह बेदी ने विशेष तौर पर शिरकत की। मुख्य मेहमानों एवं क्लब के सीनियर मेंबर्स ने क्लब मेंबर्स के लिए तैयार किए गए आईडेंटिटी कार्ड एवं स्टिकर रिलीज किए। समारोह में मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इससे पहले, पेट्रन मनोज त्रिपाठी त्रिपाठी ने मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि क्लब का गठन सिर्फ इस उद्देश्य से किया गया है कि साफ-सुथरी छवि वाले पत्रकारों को एक ऐसा इकट्ठे होने का मंच मिल सके। साथ ही, पत्रकारिता को बदनाम करने वाले लोगों को समाज के सामने ला सकें। उन्होंने कहा कि क्लब ऐसे पत्रकारों को ही शामिल करेगा जो पत्रकारिता के लिए काम करते हैं।

साफ-सुथरी छवि वाले पत्रकारों को एक मंच पर लाना जरूरीः विधायक बेरी

विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि आज के समय में साफ-सुथरी छवि वाले पत्रकारों की जरूरत है और उनको एक मंच पर लाना भी जरूरी है। यूनाइटेड मीडिया क्लब ने यही काम किया है। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरी पत्रकारिता से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। वह क्लब के सदस्यों के साथ हैं। विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि पत्रकारों की छवि को कुछ गलत लोग खराब कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पत्रकारिता में कोई जगह नहीं देनी चाहिए। यूनाइटेड मीडिया क्लब इसके लिए काम करे।

मेयर राजा बोले- जरूरतमंद और गरीबों की आवाज बुलंद करते हैं पत्रकार

मेयर जगदीश राजा ने सभी को यूनाइटेड मीडिया क्लब का गठन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा हुनर है जो जरूरतमंद और गरीबों की आवाज को बुलंद करके आगे लाता है। यूनाइटेड मीडिया क्लब में जुड़े सभी पत्रकार हमेशा जरूरतमंद और गरीबों के साथ खड़े हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि क्लब लोगों की आवाज हमेशा बुलंद करके साफ-सुथरी पत्रकारिता को आगे बढ़ाता रहेगा ।

डीसी बोले- मैं पत्रकारों के साथ 

डीसी घनश्याम थोरी ने यूनाइटेड मीडिया क्लब के गठन पर सभी मेंबरों को बधाई दी। उन्होंने कोरोनाकाल में पत्रकारों के कार्यों को भी सराहा। उन्होंने कहा कि वे सदैव पत्रकारों के साथ खड़े हैं। अगर कभी किसी को किसी भी तरह के काम की जरूरत पड़ती है तो सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं।

पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन गिल ने दी मुबारकबाद

पुलिस कमिश्नर डॉ सुखचैन सिंह गिल ने यूनाइटेड मीडिया क्लब के गठन पर सभी को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यूनाइटेड मीडिया क्लब शहर के साफ-सुथरी शख्सियत के पत्रकारों को एक मंच पर ला रहा है, वह सराहनीय है।

क्लब प्रधान सुक्रांत सफरी ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि क्लब के साथ सिर्फ उन्हीं पत्रकारों को जोड़ा जाए जिन्होंने अपनी जिंदगी साफ-सुथरी पत्रकारिता में लगाई है। क्लब सदैव जरूरतमंदों के लिए और समाज की भलाई के लिए अपनी आवाज को हमेशा बुलंद करता रहेगा।

क्लब के चेयरमैन सुनील रुद्रा ने पत्रकारिता क्षेत्र में आ रही गिरावट पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज के समय में जिस तरह से कुछ लोग पत्रकारिता को नाजायज इस्तेमाल करते हुए शहर के लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं और साफ-सुथरी पत्रकारिता करने वाले लोगों को बदनाम कर रहे हैं। यह चिंता का विषय है। आने वाले समय में यूनाइटेड मीडिया क्लब इन मुद्दों पर भी कार्रवाई जरूर करेगा।

मंच का संचालन सीनियर वाइस प्रधान टिंकू पंडित ने किया। कार्यक्रम के अंत में आए मेहमानों का आभार महासचिव मदन भारद्वाज ने जताया। कार्यक्रम में सीनियर पत्रकार संदीप साही, निखिल शर्मा, गगन वालिया भी उपस्थित रहे। समागम में यूनाइटेड मीडिया क्लब के सलाहकार सलाहकार सतपाल कुशवाहा, जितेंद्र पम्मी, कैशियर सुधीर पुरी, सौरव मेहता, उपप्रधान शाम सहगल, पंकज सोनी, सचिव कमल किशोर, ज्वाइंट सेक्रेटरी गुलशन अरोड़ा, सुमित दुग्गल, मेडिकल सेल के चेयरमैन भूपिंदर रत्ता, उप-चेयरमैन जगदीश कुमार, एग्जक्यूटिव मेंबर कुलवंत मठारू, वरुण अग्रवाल, विशाल, हरीश, अमित सिंह ठाकुर शैंकी, स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य हरदीप सिंह बब्बू, प्रदीप भल्ला, जसप्रीत आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी विक्की कंबोज, मनीष तोखी, गौरव बस्सी, महिला विंग चेयरमैन निशा, स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य एवं पीआरओ लवदीप बैंस सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page